आगरा। आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत बड़ा अभियान चलाया। शहरभर में आयोजित प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से चिकित्सकों ने स्कूली छात्र-छात्राओं व आम लोगों को जीवनरक्षक तकनीक सिखाई। अभियान के दौरान करीब 2,500 लोगों ने सीपीआर का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आईएमए के सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) तकनीक के महत्व से अवगत कराना और आपात स्थिति में जीवन बचाने के तरीके सिखाना था।
इस दौरान अस्पतालों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और विभिन्न संस्थानों में प्रतिदिन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।लगातार पांच दिनों तक चले इस अभियान में लगभग 2,500 लोगों को सीपीआर का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।आईएमए टीम में डॉ. दीप्तिमाला, डॉ. वंदना कालरा, डॉ. रणवीर त्यागी, डॉ. योगिता सहित कई अन्य चिकित्सकों ने सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम का समापन एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा में किया गया, जहां 760 प्रतिभागियों को डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. सूर्यकमल वर्मा और प्रो. डॉ. मनीष बंसल के निर्देशन में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को हार्ट अटैक या अचानक बेहोशी जैसी स्थितियों में सीपीआर तकनीक के प्रयोग के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए, जिससे व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि संस्था का लक्ष्य वर्ष 2025 के अंत तक 5,100 प्रशिक्षित स्वयंसेवक तैयार करना है, ताकि आपात स्थितियों में वे लोगों की मदद कर सकें।उन्होंने कहा कि सीपीआर जैसी सरल लेकिन प्रभावी तकनीक को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना ही आईएमए का प्रमुख उद्देश्य है।
#AgraNews | #IMAAgra | #CPRAwareness | #HealthCampaign | #LifeSavingSkills | #TodayNewsTrack