फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के कौशल नगर 20 बीघा कृपालपुरा में दिनदहाड़े बंद मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर का मालिक किसी काम से बाहर गया हुआ था। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
चोरी की घटना के बाद मौके पर तफ्तीश करती पुलिस
सूना घर देखकर दिया वारदात को अंजाम
फतेहाबाद के गढ़ी साबराय निवासी रामवीर सिंह पुत्र दीनदयाल ने थाना फतेहाबाद में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि मेरी बेटी का मकान कौशल नगर 20 बीघा कृपालपुरा में बना है। जहां पर मैं रहता हूं। मेरी बेटी लगभग 4 महीने से दिल्ली में रह रही है तथा गुरुवार दोपहर मैं किसी काम से ट्रैक्टर लेकर बाहर गया था। तभी दिनदहाड़े शातिर चोरों ने मेरे मकान का ताला तोड़ दिया। मकान प्रवेश कर उन्होंने अलमारी का भी ताला तोड़ दिया। इस दौरान चोर अलमारी में रखी रखी करधनी, चांदी की पायल व तीन हजार रुपये नकदी को पार कर ले गए।
जब शाम को काम करके मैं अपने घर ट्रैक्टर लेकर लौटा तो मुझे घर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया।घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था उसमें रखी चांदी की करधनी,पायल व 3000/- रुपए नहीं थे। वहीं पीड़ित के द्वारा घटना की तहरीर थाने में दी गई है। जानकारी पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित से मामले की जानकारी लेकर घर का मौका-मुआयना किया। पुलिस चोरों की तलाश करने में जुटी है।
#Fatehabad #AgraCrime #UPPolice #HouseTheft #Burglary #CrimeNews #SilverJewelry #TodayNewsTrack #UttarPradeshNews #BreakingNews
