बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने
वृंदावन स्थित श्री राधा केलिकुंज में संता प्रेमानंद जी महाराज से मिलते बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री |
वृंदावन। भक्ति और अध्यात्म की नगरी वृंदावन मंगलवार को उस समय दिव्यता से भर उठी जब दो युगपुरुष संतों का अद्भुत संगम हुआ। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक संत प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री राधा केलिकुंज पहुंचे।
जैसे ही आचार्य शास्त्री के दर्शन हुए, संत प्रेमानंद जी महाराज अपने आसन से उठकर उन्हें गले लगाते हुए बोले “आप समाज को सनातन धर्म का दर्शन करवा रहे हैं। आप दीर्घायु होकर सनातन धर्म को और मजबूत करें।
इस अवसर पर दोनों संतों के बीच करीब पंद्रह मिनट तक गहन आध्यात्मिक चर्चा हुई। आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने संत प्रेमानंद को दिल्ली से वृंदावन तक चलने वाली सनातन एकता पदयात्रा का आमंत्रण दिया। संत प्रेमानंद ने बताया कि वे भाव रूप में इस यात्रा में शामिल होंगे।
संत प्रेमानंद ने आचार्य शास्त्री को अपनी बीमारी का जिक्र किया, जिस पर आचार्य शास्त्री ने हंसते हुए कहा आप कहीं बीमार नहीं हैं, यह सब आपकी लीला है। महापुरुष अपनी लीला करते हैं।” यह सुनते ही संत प्रेमानंद हंसी से खिल उठे।
प्रेमानंद जी महाराज कहा कि भगवान के पार्षद माया में घुसकर जीवों को माया-मुक्त करने जाते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान के नाम, गुण और भागवत कथा का स्मरण करने से माया स्वतः भाग जाती है। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने दोनों संतों का एक साथ दर्शन कर भक्ति और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।
संत प्रेमानंद जी महाराज ने भी आचार्य शास्त्री को आशीर्वाद देते हुए कहा संत समाज का एकमात्र उद्देश्य है भक्ति और मानवता का संदेश देना। इस अप्रत्याशित मिलन ने वृंदावन में श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया। भक्तों का कहना था कि जब दो महान संत मिलते हैं, तो वह केवल दर्शन का पल नहीं होता, बल्कि जीवन और माया-मुक्ति की दिशा में आध्यात्मिक प्रेरणा का अद्भुत क्षण होता है।
#SantPremanandJi #AcharyaDhirendraShastri #SanatanDharma #MayaLiberation #VrindavanNews #SpiritualMeeting #Bhakti #SanatanEktaYatra #HinduSaints #DivineBlessings