Agra News:32 देशों के सेना प्रमुखों ने ताजमहल का किया अवलोकन, 250 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे आगरा

आगरा। वैश्विक शांति स्थापना पर केंद्रित संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों (यूएनटीसीसी) के सम्मेलन में शामिल 32 देशों के सेना प्रमुख बुधवार को आगरा पहुंचे। विशेष विमान से पहुंचे इन प्रतिनिधिमंडलों में करीब 250 सदस्य शामिल रहे। आगरा पहुंचने के बाद सभी सैन्य अधिकारियों ने विश्व प्रसिद्ध धरोहर ताजमहल का अवलोकन किया। इस दौरान ताजमहल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Army chiefs from 32 nations arriving at Agra airport with a 250-member delegation during the UNTCC conference.

सेना प्रमुखों ने ताजमहल की स्थापत्य कला, संगमरमर की नक्काशी और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सभी प्रतिनिधि शिल्पग्राम पहुंचे, जहां अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग और भारतीय हस्तशिल्प पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी। उन्होंने प्रदर्शनी का भ्रमण किया और भारतीय संस्कृति के विविध स्वरूप की सराहना की।

बताया गया कि नई दिल्ली में 14 से 16 अक्टूबर तक चल रहे संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों के प्रमुखों का सम्मेलन भारत की मेजबानी में आयोजित हो रहा है। इसमें 32 देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और रणनीतिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक शांति अभियानों में सहयोग, समन्वय और आधुनिक तकनीकी उपयोग को बढ़ावा देना है।

Delegation of army chiefs from 32 countries admiring the Taj Mahal’s architecture and marble craftsmanship in Agra.

आगरा प्रवास के दौरान सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पैरा ब्रिगेड मुख्यालय में आयोजित एक विशेष शो में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना की विशेष क्षमताओं, शांति अभियानों में उसकी भूमिका और आधुनिक युद्ध तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।

सेना अधिकारियों के आगरा आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतजाम किए। शिल्पग्राम और ताजमहल क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई और आगंतुकों की एंट्री पर विशेष निगरानी रखी गई।इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को आगरा के लिए गौरवपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पहली बार एक साथ इतने देशों के सेना प्रमुख ताजमहल जैसी विश्व धरोहर को देखने पहुंचे हैं।

Army chiefs and international delegation witnessing special demonstration at Para Brigade Headquarters in Agra.

#TajMahalVisit #AgraNews #ArmyChiefs #GlobalPeace #UNTCC #IndianArmy #DefenceDiplomacy #ParaBrigade #AgraTourism #WorldHeritage

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form