आगरा। ताज प्रेस क्लब आगरा की कार्यकारिणी के निर्वाचन की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) विनोद कुमार को निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
विनोद कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय एवं नामित निर्वाचन अधिकारी ताज प्रेस क्लब ने बताया कि संस्था ताज प्रेस क्लब आगरा की प्रबंध समिति का निर्वाचन संस्था के पंजीकृत विधान के नियमों के अंतर्गत प्रबंध समिति के 20 पदाधिकारियों एवं सदस्यों के पदों के लिए किया जाना है। पंजीकृत विधान में उल्लेखित निर्वाचन की प्रक्रिया और नियमों के तहत चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है।
नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगी। नाम वापसी एवं नामांकन पत्रों पर आपत्ति की तिथि 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। उसी दिन दोपहर बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा वैध नामांकन एवं उम्मीदवारों की घोषणा शाम 4 बजे तक की जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान 18 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जिसके बाद परिणाम की घोषणा उसी दिन शाम 5 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी। निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रक्रिया संस्था ताज प्रेस क्लब आगरा के परिसर में संपन्न कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नामांकन व मतदान के समय सभी वैध सदस्यों को अपना-अपना आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में लाना तथा उसकी प्रमाणित प्रति जमा करना अनिवार्य होगा। पदाधिकारी पद हेतु नामांकन शुल्क ₹2,000 प्रति नामांकन तथा सदस्य पद हेतु नामांकन शुल्क ₹1,000 प्रति नामांकन निर्धारित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूरा चुनाव प्रक्रिया पंजीकृत नियमों के अनुसार पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराई जाएगी।
#TajPressClub #AgraNews #PressClubElection #AgraJournalists #TajPressClubAgra #AgraUpdates #Election2025 #VinodKumarADM #ArvindMallappaBangari