आगरा। रबी मौसम मे जनपद में कृषकों के द्वारा फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग हो रही है। कृषकों को संस्तुत मात्रा के अनुसार उर्वरकों का उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की बिक्री पर सतत निगरानी रखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में यूरिया, डीएपी और एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और किसानों को संस्तुत मात्रा के अनुसार वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उर्वरक आपूर्ति की दैनिक निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी विक्रेता द्वारा कृत्रिम संकट पैदा न किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि बिक्री केंद्रों पर रेट बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर और कैश मेमो अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखे जाएँ। उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दरों पर ही की जाए और किसी भी प्रकार की ओवररेटिंग या मिलावट की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि अनुदानित उर्वरक के साथ गैर-अनुदानित उर्वरक की टैगिंग प्रतिबंधित है और ऐसे मामलों में सीधे दंडात्मक कार्रवाई होगी।
उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता, विक्रेताओं पर निगरानी और किसानों को राहत देने की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
#AgraNews #FertilizerAvailability #UreaSupply #AgricultureUpdate #RabiSeason #AgraDistrict #FarmersSupport #CDOReview #AgricultureIndia #UreaDistribution

