आगरा न्यूजः आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़े पैमाने पर तबादले, नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं

आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा में 23 नवंबर 2025 को प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। कमिश्नरेट पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में कई निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पदों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

Several police officers in Agra reassigned to crime and cyber units

बैठक में लिए गए निर्णय

जारी आदेश के अनुसार, तबादले राजकीय कार्यहित और रिक्त पदों की पूर्ति के आधार पर किए गए हैं। यह आदेश 23 नवंबर को सम्पन्न हुई स्थापना बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार प्रभावी किए गए।

किस अधिकारी को कहां भेजा गया

क्रमांकअधिकारी का नामपदकहां सेकहां को
1जयनारायण सिंह (पीएनओ-982490615)निरीक्षकप्रभारी निरीक्षक, थाना निबोहराअपराध शाखा
2राकेश कुमार (पीएनओ-972060763)निरीक्षकवाचक, पुलिस उपायुक्त लाइन्सअपराध शाखा
3सौरभ सिंह (पीएनओ-172030182)उपनिरीक्षकथानाध्यक्ष, रकाबगंजप्रभारी साइबर सर्विलांस सेल
4अजब सिंह (पीएनओ-982151240)उपनिरीक्षकथानाध्यक्ष, एमएम गेटसाइबर सेल
5अजीत सिंह (पीएनओ-152024161)उपनिरीक्षकथानाध्यक्ष, मन्सूखपुरासाइबर सेल

तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

तबादलों के साथ ही स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी संबंधित अधिकारी तुरंत अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करें और अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

आदेश के बाद कमिश्नरेट में साइबर और अपराध शाखाओं की टीमों को और मजबूत होने की उम्मीद है, जिससे अपराध नियंत्रण और तकनीकी जांच को बढ़ावा मिलेगा।


#AgraPolice #PoliceTransfer #LawAndOrder #CrimeBranch #CyberCell #UPPolice #AgraNews #PoliceCommissionerate #BreakingNews #AdministrativeChanges


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form