Agra News :विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में BLO शीला देवी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

 आगरा। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत 86-एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 395, प्रा.वि. नगला बेल, कक्ष नंबर 2 की बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) शीला देवी ने जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने बूथ पर 500 में से 500 मतदाताओं के गणना प्रपत्र वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया। यह उपलब्धि जिले में सर्वाधिक है और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में आदर्श कार्यशैली का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

BLO Sheela Devi distributing and digitizing voter forms during Special Revision Campaign in Agra

बीएलओ शीला देवी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2003 की मतदाता सूची का 2025 की सूची से मिलान कर सभी मतदाताओं के क्रमांक नोट किए। गणना प्रपत्र प्राप्त होते ही उन्होंने दो प्रतियों में सभी मतदाताओं तक डोर टू डोर वितरण किया और सभी प्रपत्रों को बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज किया। सभी मतदाताओं ने इस प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक सहयोग किया।

Voter forms being distributed and digitized under Special Revision Campaign in Agra

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में अभियान के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन का कार्य तेज़ी से जारी है। जिले के सभी बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें BLOs, सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर गणना प्रपत्र भरवाएँगे और डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करेंगे।

Sheela Devi using BLO app to digitize voter forms in Etmadpur Assembly, Agra

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शीला देवी को सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने बूथ पर समय से उपस्थित होकर प्रपत्र भरें, ताकि जिले की मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन की जा सके।

#AgraBLO #VoterListUpdate #ElectionCampaign #SheelaDevi #VoterDigitization #AgraNews #SpecialRevisionCampaign #ElectionCommission #VotingAwareness #AgraElection

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form