Agra News : बाह विधानसभा में नई शिक्षा पहल: बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण शुरू

आगरा। आगरा जनपद से 70 किलोमीटर दूर बाह विधानसभा के बटेश्वर सिधावली में राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से बहु-मंजिला महाविद्यालय की नींव रखी।


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली के नजदीक बनने वाले इस महाविद्यालय की कुल लागत 1435.42 लाख रुपये है। इसके बनने से ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र लाभान्वित होंगे, जिन्हें अभी तक उच्च शिक्षा के लिए आगरा या अन्य जिलों में जाना पड़ता था।

स्थानीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उच्च शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली के पास बनने वाला यह महाविद्यालय ग्रामीण छात्रों को सुलभ, गुणवत्ता परक और रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों के साथ सरकारी विश्वविद्यालय भी अब रैंकिंग में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। पिछली सरकारों की तरह शिक्षा और युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि हर क्षेत्र के युवाओं को रोजगारपरक और सस्ती उच्च शिक्षा मिले।

इस महाविद्यालय के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अब उच्च शिक्षा के लिए सुदूर क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह पहल बाह विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। 

#AgraEducation #BateshwarCollege #UPHigherEducation #RuralEducation #GovernmentCollege

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form