Alwar Rail News:नए स्टेशन निर्माण, ट्रेनों की वृद्धि और रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए काम करेगी अलवर रेल विकास संघर्ष समिति

अलवर। शहर की वर्षों से लंबित और लगातार दरकिनार होती रेलवे समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अलवर में रेल विकास संघर्ष समिति का औपचारिक पंजीकरण हुआ है। समिति अब अधिकृत रूप से पंजीकृत हो गई है और शहर के यात्रियों की सुविधा एवं रेल आवश्यकताओं के लिए सक्रिय रूप से काम करेगी।


समिति के अध्यक्ष कमलकांत खड़िया, उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, सचिव नवलकिशोर सैनी, उप सचिव हरजीत सिंह और कोषाध्यक्ष गौरव मेंठी हैं। इसके अलावा समिति में निदेशक सदस्य संतोष जैन और विक्की कुमार शामिल हैं। अन्य सदस्यों में नीरज बसवाल, रहमुद्दीन खान, मनीष यादव, गोपाल सोनी, त्रिभुवन कौशिक, राजाराम चाहर, दीपक बत्रा, राकेश खंडेलवाल, मुकेश पाल मीणा, कविता निमवाल, रिच्छपाल कोठारी और हरप्रीत सिंह शामिल हैं।


समिति का मुख्य उद्देश्य अलवर जिले की रेलवे आवश्यकताओं को पूरा करना और यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं कनेक्टिविटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। समिति नए अलवर कैंट रेलवे स्टेशन के निर्माण, वाशिंग लाइन और रेल यार्ड सुविधाओं के विस्तार, अलवर–मथुरा रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि और शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सभी प्रमुख रेल समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी।

साथ ही यह समिति केंद्र और रेलवे मंत्रालय तक जनहित की मांगों को प्रभावी रूप से पहुंचाने में भी सक्रिय रहेगी। समिति ने स्पष्ट किया है कि अलवर जिला दिल्ली–जयपुर और दिल्ली–मथुरा कॉरिडोर का महत्वपूर्ण रेलवे केंद्र होने के बावजूद लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है। अब यह समिति जनसहभागिता और मजबूत जनआवाज़ के रूप में अलवर की रेल आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करेगी।

#AlwarRailVikasSangharshSamiti #RailwayDevelopmentAlwar #NewAlwarRailwayStation #AlwarTrainExpansion #RailFacilitiesAlwar #PassengerSafetyAlwar #RailConnectivityAlwar #IndianRailways #AlwarRailNews #RVSSAlwar


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form