आगरा। न्यू आदर्श नगर निवासी सचिन शर्मा पर बाइक सवारों ने पीछे से हमला किया। 21 नवंबर की रात बोदला से लौट रहे सचिन के सिर में अबुल उल्लाह फ्लाईओवर के पास पीछे बैठे युवक ने सूजा घोंप दिया, जो अंदर फंस गया। हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधकर मौके से भाग गए।
सचिन दर्द से तड़पते हुए सड़क किनारे लेट गए। मौके पर गुजर रहे ई-बाइक दुकान मालिक संतोष गर्ग ने उन्हें देखा और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय सूचना देने वाले को डांट दिया।
इसके बाद सचिन ने खुद संतोष गर्ग की एक्टिवा से एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अस्पताल गेट से वार्ड तक पैदल सफर तय किया। डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया।
सचिन के सिर में सूजा फंसा हुआ था। डॉक्टरों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में निकाला और पुलिस ने प्लास्टिक जार में रख लिया।
सचिन ने बताया कि करीब तीन महीने पहले भी खंदारी फ्लाईओवर पर उन्हें बाइक सवारों ने बेसबॉल बैट से हमला किया था। उस समय भी उन्होंने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई थी।
सचिन ने कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और पता नहीं क्यों उन पर हमला किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों को पकड़े तो असली वजह सामने आएगी।
एसीपी हरी पर्वत अक्षय महाडिक ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
#AgraCrime #BikeAttack #HeadInjury #SNMedicalCollege #AgraNews #PoliceInvestigation #AgraUpdates #YouthSafety #AgraIncidents #SujhaAttack
