लखनऊ। लखनऊ में एक युवक ने घर में घुसकर बीएससी की छात्रा प्रियांशी रावत की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया। छात्रा 10 मिनट तक जमीन पर तड़पती रही और फिर घर के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया।
प्रियांशी रावत धर्मावतखेड़ा गांव की रहने वाली थी। उनके पिता की तीन साल पहले मौत हो चुकी थी। घर में मां पूनम और छोटी बहन महक रहती हैं। घटना के दिन मां पूनम काम पर गई हुई थीं।
आरोपी आलोक कुमार पुत्र सतीश कुमार पर हत्या का आरोप है। दोनों की शादी तय थी, लेकिन परिवार ने शादी करने से मना कर दिया था। परिवार के अनुसार, आलोक शराब पीने और जुआ खेलने का आदि था।
घटना के विवरण के अनुसार, आलोक ने घर आकर प्रियांशी से पूछा कि क्या वह उससे शादी करेगी। जब प्रियांशी ने इंकार किया, तो आलोक ने चाकू निकालकर उसका गला काट दिया। इस घटना की पूरी प्रक्रिया उसकी छोटी बहन महक के सामने हुई। घटना के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया।
प्रियांशी की मां पूनम ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने बेटी का रिश्ता आलोक से तय किया था, लेकिन बाद में उसके नशे की आदत और जुए के कारण शादी से इनकार कर दिया। आरोपियों के घरवाले भी शादी से इंकार करने को मान गए थे।
घटना के तुरंत बाद मोहनलालगंज पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं। अभी आलोक फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें काम कर रही हैं।
प्रियांशी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने में घरवालों ने शुरुआत में विरोध किया। उनका कहना था कि आरोपी की गिरफ्तारी तक शव नहीं भेजा जाएगा। बाद में पुलिस की समझाइश पर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी आलोक की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में 302 फॉलोअर्स हैं। वह खुद को बसपा का नेता बताता है और अपनी गाड़ी की जानकारी भी इंस्टाग्राम पर साझा करता है।
ये भी पढ़े......
