Mumbai News : धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन, विले पार्ले में अंतिम संस्कार; बॉलीवुड सहित देशभर में शोक

 मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार दोपहर 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। धर्मेंद्र ने अपने घर पर अंतिम सांस ली। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि में हुआ। अंतिम यात्रा में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित फिल्म जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे।

Dharmendra funeral in Vile Parle Mumbai as Bollywood stars pay last respects

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी सहित अनेक प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया और उनके निधन को भारतीय फिल्म जगत के एक युग का अंत बताया।

दोपहर करीब 1 बजे धर्मेंद्र के घर एम्बुलेंस पहुंची और सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर विले पार्ले श्मशान भूमि ले जाया गया, जहां परिवार, उद्योग से जुड़े लोगों और प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद थी।

धर्मेंद्र बीते कुछ समय से उम्रजनित बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वैंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। इस दौरान 11 नवंबर को उनके निधन की झूठी खबर भी वायरल हुई थी, जिसे परिवार ने कड़ा खंडन किया। 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर पर ही इलाज जारी रखा गया था।

फिल्म इंडस्ट्री, राजनीतिक और खेल जगत से श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार, गोविंदा, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर, काजोल, पूनम ढिल्लन, सायरा बानो सहित अनेक सितारे श्मशान घाट पहुंचे।

अनेक कलाकारों ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा किए। प्रियंका चोपड़ा ने धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा कि मुंबई में शुरुआती संघर्ष के दिनों में देओल परिवार ने उन्हें अपनापन दिया था और धर्मेंद्र हमेशा इंसानियत और गर्मजोशी से भरे रहे।

संजय दत्त ने लिखा कि धर्मेंद्र ऐसा खालीपन छोड़ गए हैं, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

लंबे करियर में सैकड़ों यादगार किरदार

धर्मेंद्र ने छह दशक से अधिक के अपने फिल्मी सफर में ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’, ‘यादों की बारात’, ‘आन मिलो सजना’, ‘चुपके-चुपके’, ‘शोला और शबनम’ सहित सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया। उनकी जोड़ी हेमा मालिनी के साथ और ऑन-स्क्रीन इमेज ने उन्हें ‘हिंदी सिनेमा के ही-मैन’ के रूप में पहचान दिलाई।

#Dharmendra #Bollywood #DharmendraFuneral #HindiCinema #BollywoodLegend #HemaMalini #BollywoodStars #MumbaiNews #IndianCinema #BreakingNews


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form