Agra News :आंवलखेड़ा खंदौली में युवा वाहिनी का गठन: समाज निर्माण और युग परिवर्तन के लक्ष्य को गति देने के लिए युवाओं ने लिया संकल्प

 खंदौली। आँवलखेड़ा स्थित पावन जन्मभूमि क्षेत्र में युग परिवर्तन के लक्ष्य को गति देने के लिए युवा वाहिनी का गठन किया गया। संकल्प लिया गया कि इस युग निर्माण कार्य से कोई भी परिजन वंचित न रहे और सभी को गुरुदेव व माताजी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हो सके।

Youth Vahini launch in Aawalkheda Khandauli with 54 young volunteers under Gayatri Mission for social development.

युवा शक्ति के संगठित विकास के उद्देश्य से 54 समर्पित एवं ऊर्जावान युवाओं को जोड़कर युवा वाहिनी तैयार की गई। कार्यक्रम में प्रत्येक सदस्य को सेवा, संस्कार और समर्पण का प्रतीक स्वरूप टी-शर्ट और कैप प्रदान किए गए। जल्द ही 54 बालिकाओं को शामिल कर संख्या बढ़ाकर 108 करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह युवा आगे चलकर जन्मभूमि गायत्री मंदिर से संगठनात्मक रूप से जुड़कर समाज निर्माण के विविध क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Youth volunteers taking oath during Youth Vahini launch in Aawalkheda Khandauli.

कार्यक्रम में व्यवस्थापक ने युवा वाहिनी के उद्देश्य और महत्त्व पर कहा कि युवाशक्ति ही राष्ट्र की दिशा और दशा निर्धारित करती है। ज़ोन समन्वयक ने कहा कि संगठन में शामिल होना सिर्फ चयन नहीं बल्कि गुरुचेतना का आह्वान है।

प्रमुख मार्गदर्शक हेमंत भट्ट ने अपने आध्यात्मिक अनुभव साझा कर युवाओं में उत्साह का संचार किया। कई युवा सदस्यों ने भी विचार व्यक्त कर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम संचालन में दीनदयाल, अभय दुबे, भारत पटेल, हेमंत भट्ट, जीतेंद्र, कुशवाहा, भारत राम, प्रेमपाल, अनिल पचौरी, गुप्ता, अजीत, देवेंद्र, राघवेन्द्र शर्मा, युवा समाजसेवी कुँवर ठाकुर प्रवीण चौहान, सोमेन्द्र चौहान, प्रशांत शर्मा, लोकेन्द्र चौहान, रिंकू चौहान, आदित्य चौहान, आदित्य तोमर, करण शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

#YugParivartan #Aawalkheda #YouthVahini #GayatriMission #SpiritualMovement #KhandauliNews #AgraUpdates #YouthLeadership #SocialReform #CommunityEmpowerment

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form