Agra News :आगरा में राज्य महिला आयोग की बैठक: महिलाओं की शिकायतों का मौके पर निस्तारण और सुरक्षा पर हुआ मंथन

 आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान 26 नवंबर को आगरा में महिला जनसुनवाई करेंगी। यह जनसुनवाई दोपहर 1 बजे नवीन सर्किट हाउस सभागार में आयोजित होगी, जिसमें महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की विभागवार समीक्षा की जाएगी। इस विशेष जनसुनवाई का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना और उनकी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करना है।

Dr. Babita Singh Chauhan to conduct women public hearing in Agra on 26 November.

आयोग की अध्यक्ष 26 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे जे.पी. पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, फतेहाबाद रोड पर आयोजित “उत्तर प्रदेश की बात आगरा से” कॉन्क्लेव में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद वे सीधे नवीन सर्किट हाउस पहुंचकर महिला जनसुनवाई का संचालन करेंगी।

जनसुनवाई के दौरान महिला कल्याण, बाल विकास और पुष्टाहार, स्वास्थ्य, परिवहन, कौशल विकास, पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित आवश्यक आंकड़े, सूचनाएं और रिपोर्ट लेकर मौजूद रहेंगे।

शिकायतों और आवेदन पत्रों का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन महिला उत्पीड़न से संबंधित लंबित मामलों, पुलिस जांच और आवश्यक कार्रवाई की प्रगति पर भी चर्चा करेगा। पुलिस आयुक्त या उनकी ओर से नामित वरिष्ठ अधिकारी, महिला थाने की प्रभारी और संबंधित सर्कल अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे, ताकि महिलाओें से जुड़े संवेदनशील मामलों की तुरंत समीक्षा की जा सके।

राज्य महिला आयोग की इस विशेष जनसुनवाई का उद्देश्य आगरा जिले में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाना, पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना और सरकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है। प्रशासन ने जिले की पीड़ित महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जनसुनवाई से लाभ उठाने की अपील की है।

 #AgraNews #UPWomenCommission #WomenSafety #PublicHearing #FastJustice #WomenEmpowerment #UPNews #DrBabitaSinghChauhan #MahilaSammaan #LegalSupport

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form