आगरा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से अक्टूबर 2025 की अवधि में माल ढुलाई से 331.89 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड आय अर्जित की है। यह आय पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में प्राप्त 254.63 करोड़ रुपये की तुलना में 30.34 प्रतिशत अधिक है, जो संचालन, रणनीति और सेवा गुणवत्ता में मंडल की उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है।
आगरा मंडल लगातार रेल राजस्व बढ़ाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। औद्योगिक इकाइयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और किसान समुदाय के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध माल परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बेहतर लॉजिस्टिक समाधान, प्रतिस्पर्धी सेवा कीमतों, संचालन में सुधार और ग्राहकों से सीधे संवाद ने रेलवे पर भरोसे को और मजबूत बनाया है।
मंडल द्वारा अपनाई गई प्रभावी नीतियों, आधुनिक तकनीक, तेज वितरण, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और नए व्यवसायिक अवसरों की खोज ने आगरा रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को नई दिशा दी है। निरंतर माल ग्राहक संपर्क अभियानों और व्यवसाय विकास इकाइयों की सक्रिय भूमिका से रेलवे को नए व्यापार एवं लगातार बढ़ते राजस्व का लाभ मिला है।
कम खर्च में बेहतर सेवा, समय पर वितरण, पारदर्शिता और लॉजिस्टिक सुधारों ने आगरा मंडल को रेल राजस्व बढ़ाने में महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है।
#AgraRailway #FreightRevenue #RailwayGrowth #NCRRailway #AgraNews #IndianRailways #BusinessGrowth #LogisticsIndia #FreightLoading #RailDevelopment

.jpeg)