फिरोजाबाद। रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद पर चल रही वांछित अपराधी और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध छुरी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी विशेष तलाशी अभियान के दौरान की गई, जो अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहा है।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रेलवे इटावा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में 23 नवंबर 2025 को रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद पर प्लेटफार्म और आउटर क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी में एक अवैध छुरा बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मेंद्र उर्फ धम्मा (उम्र 36 वर्ष), पुत्र महिपाल यादव, निवासी अमनबिहार कॉलोनी, इंद्रानगर, थाना देहलीगेट, जनपद अलीगढ़, हाल पता ग्राम नगौला, थाना खैर, अलीगढ़ के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी फिरोजाबाद में मु.अ.सं. 35/25 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं:
-
धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम – थाना देहलीगेट, अलीगढ़
-
धारा 21/22 NDPS एक्ट – थाना बन्नादेवी, अलीगढ़
-
धारा 147, 148, 323, 324 IPC – थाना देहलीगेट, अलीगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम
-
थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह
-
हेड कांस्टेबल 345 हरवीर सिंह
-
कांस्टेबल 1526 हरिओम कुमार
पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य गतिविधियों और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
#Firozabad #GRP #RailwayPolice #CrimeNews #IllegalWeapon #UPPolice #BreakingNews #RailwaySecurity #AgraNews #LawAndOrder
