आगरा: अनअकैडमी आगरा में सोमवार को आयोजित UNSAT सम्मान समारोह और मोटिवेशनल सत्र छात्रों के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि DCP सैयद अली अब्बास, IPS के प्रेरक संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि सफलता उसी की होती है जो दबाव को संभालने और लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखने की क्षमता विकसित कर लेता है। उन्होंने मानसिक तनाव कम करने और आत्मअनुशासन को सफलता की अनिवार्य शर्त बताया।
विशेष सत्र में अनअकैडमी के Outcomes Head प्रशांत जैन (AIR-42 JEE) ने नियमित अभ्यास, अनुशासन और रणनीति आधारित पढ़ाई को बड़े लक्ष्य हासिल करने का सबसे प्रभावी तरीका बताया। स्टार फिजिक्स फैकल्टी अजीत लुल्ला (IIT Bombay) ने छात्रों को कॉन्सेप्ट क्लैरिटी और प्रैक्टिस आधारित तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
हेड ऑफिस से आए क्लस्टर अकादमिक हेड तुषार ने कहा कि आगरा के छात्र लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर शहर की पहचान मजबूत हो रही है। रीजनल हेड सिद्धार्थ मेहता ने भी छात्रों को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में UNSAT परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल टॉपर बने विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है और प्रतिभा आंकने का महत्वपूर्ण माध्यम मानी जाती है।
टॉपर हिमांशु गोढानी ने कहा कि अनअकैडमी आगरा की फैकल्टी ने बेसिक से एडवांस स्तर तक हर चरण में मजबूत मार्गदर्शन दिया, जिसका सीधा लाभ परिणामों में दिखाई दिया।
पूरा आयोजन अकादमिक हेड वैभव सिंह और असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर हर्षिता गौर के संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वैभव सिंह ने छात्रों को केंद्रित अध्ययन और टॉपर बनने की रणनीति पर विशेष मार्गदर्शन दिया।
यह आयोजन न सिर्फ टॉपर्स के सम्मान का मंच बना, बल्कि छात्रों में आने वाली परीक्षाओं के लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भी जगाया।
#UNSAT #UnacademyAgra #StudentSuccess #TopperFelicitation #EducationNews #MotivationSession #AgraEvents #CompetitiveExams #AcademicExcellence #UNSAT2025
