Agra News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में टीकाकरण योजना पर चर्चा

आगरा। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 से 31 दिसंबर तक चलने वाले ‘टीकाकरण उत्सव’ कार्यक्रम की विस्तृत तैयारियों की समीक्षा की गई।

Agra District Health Committee reviewing preparations for Vaccination Festival 2025

अध्यक्षता कर रहे अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में छूटे हुए सभी बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार कर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे का टीका छूटना नहीं चाहिए और प्रत्येक स्वास्थ्य टीम को अपने क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ अभियान को सफल बनाना होगा।

बैठक में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के अभियान की भी समीक्षा हुई। निर्देश दिए गए कि आयुष्मान पोर्टल पर उपलब्ध विधानसभा-वार डेटा के आधार पर नोडल अधिकारी सूची तैयार करें और सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करें।

Officials reviewing Vaccination Festival 2025 strategies in Agra

बैठक के अंत में जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष रखे गए वित्तीय अनुमोदन की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्य योजना बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल तथा महिला अस्पताल स्तर पर गठित रोगी कल्याण समितियों से अनुमोदन के बाद ही व्यय किया जाए।

#VaccinationUtsav #AgraHealth #ImmunizationDrive #AyushmanYojana #PublicHealth #HealthCommittee #AgraNews #HealthcareUpdates #Immunization2025 #DistrictAdministration

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form