आगरा।जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी विधानसभाओं में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)-2026 के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदाता मतदान सूची को बेहतर और सटीक बनाने के लिए बीएलओ का सहयोग करें और गणना पत्र समय से भरें। इसके लिए अंतिम तिथि 04 दिसंबर निर्धारित है।
जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए 87-आगरा कैंट में 30, 88-आगरा साउथ में 23 और 89-आगरा नॉर्थ विधानसभा में 25 हेल्प डेस्क तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए। इन हेल्प डेस्कों पर बीएलओ, सुपरवाइज़र, एनएसएस और नागरिक सुरक्षा के वॉलेंटियर क्षेत्रवार मतदाताओं को जागरूक करेंगे तथा गणना पत्र भरने और संकलन में मदद करेंगे।
गणना पत्रों के डिजिटाइजेशन में तेजी के लिए फीडिंग सेंटर
जिलाधिकारी ने भरे हुए गणना पत्रों की बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन तेज करने के लिए सभी विधानसभाओं में फीडिंग सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। सभी केंद्रों पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और वाई-फाई, बैठने की व्यवस्था और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लक्ष्य है कि डिजिटाइजेशन कार्य समय पर और तेज गति से पूरा हो।
फीडिंग सेंटर नोडल अधिकारी
-
87-आगरा कैंट: डीएसओ आनंद कुमार सिंह
-
88-आगरा साउथ: डीसी (मनरेगा) रामायण सिंह यादव
-
89-आगरा नॉर्थ: डीसी (एनआरएलएम) राजन राय
-
90-आगरा ग्रामीण: समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति
जनजागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माइक और ध्वनि प्रसारण माध्यमों का उपयोग कर घर-घर तक जानकारी पहुँचाई जाए। साथ ही हेल्प डेस्क और फीडिंग सेंटरों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ।
हेल्प डेस्कों से मिल रहा आसान समाधान
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 90 से अधिक हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। मतदाता इन केंद्रों पर जाकर:
-
गणना पत्र भर सकते हैं
-
संकलन सहायता प्राप्त कर सकते हैं
-
अन्य संबंधित समस्याओं का समाधान भी करा सकते हैं
बैठक में उपस्थित अधिकारी
समीक्षा बैठक में एडीएम सिटी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, डीआईओएस चंद्रशेखर, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, सभी अधिशासी अधिकारी, एईआरओ एवं ईआरओ मौजूद रहे।
#Agra #SIR2026 #DistrictMagistrate #VoterRevision #EnumerationForms #BLO #HelpDesk #Digitization #AgraAdministration #LocalNews

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)