Agra News : मतदाता सूची सुधार अभियान: आगरा में प्रशासन ने तेज की डिजिटल निगरानी

आगराजिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी विधानसभाओं में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)-2026 के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदाता मतदान सूची को बेहतर और सटीक बनाने के लिए बीएलओ का सहयोग करें और गणना पत्र समय से भरें। इसके लिए अंतिम तिथि 04 दिसंबर निर्धारित है।

District Magistrate Arvind Mallappa Bangari reviewing SIR 2026 progress in Agra

जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए 87-आगरा कैंट में 30, 88-आगरा साउथ में 23 और 89-आगरा नॉर्थ विधानसभा में 25 हेल्प डेस्क तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए। इन हेल्प डेस्कों पर बीएलओ, सुपरवाइज़र, एनएसएस और नागरिक सुरक्षा के वॉलेंटियर क्षेत्रवार मतदाताओं को जागरूक करेंगे तथा गणना पत्र भरने और संकलन में मदद करेंगे।

SIR-2026 review meeting held in Agra administration office

गणना पत्रों के डिजिटाइजेशन में तेजी के लिए फीडिंग सेंटर

जिलाधिकारी ने भरे हुए गणना पत्रों की बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन तेज करने के लिए सभी विधानसभाओं में फीडिंग सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। सभी केंद्रों पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और वाई-फाई, बैठने की व्यवस्था और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लक्ष्य है कि डिजिटाइजेशन कार्य समय पर और तेज गति से पूरा हो।

Officials discussing voter enumeration and digitization under SIR-2026

फीडिंग सेंटर नोडल अधिकारी

  • 87-आगरा कैंट: डीएसओ आनंद कुमार सिंह

  • 88-आगरा साउथ: डीसी (मनरेगा) रामायण सिंह यादव

  • 89-आगरा नॉर्थ: डीसी (एनआरएलएम) राजन राय

  • 90-आगरा ग्रामीण: समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति

    District administration reviewing voter list revision progress in Agra

जनजागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माइक और ध्वनि प्रसारण माध्यमों का उपयोग कर घर-घर तक जानकारी पहुँचाई जाए। साथ ही हेल्प डेस्क और फीडिंग सेंटरों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ।

Government officers monitoring help desk and digitization work in Agra

हेल्प डेस्कों से मिल रहा आसान समाधान

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 90 से अधिक हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। मतदाता इन केंद्रों पर जाकर:

  • गणना पत्र भर सकते हैं

  • संकलन सहायता प्राप्त कर सकते हैं

  • अन्य संबंधित समस्याओं का समाधान भी करा सकते हैं

बैठक में उपस्थित अधिकारी

समीक्षा बैठक में एडीएम सिटी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, डीआईओएस चंद्रशेखर, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, सभी अधिशासी अधिकारी, एईआरओ एवं ईआरओ मौजूद रहे।

#Agra #SIR2026 #DistrictMagistrate #VoterRevision #EnumerationForms #BLO #HelpDesk #Digitization #AgraAdministration #LocalNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form