आगरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR) के दौरान चुनाव एवं गैर चुनावी अवधि में फेक न्यूज, भ्रामक जानकारी और अपुष्ट तथ्यों के प्रसार पर त्वरित और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसओपी (Standard Operating Procedure) को सक्रिय कर दिया गया है।
उप जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार मीडिया व सोशल मीडिया की प्रभावी निगरानी के लिए नोडल अधिकारी को सक्रिय कर दिया गया है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—जैसे फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप समूह आदि—की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
शिकायत मिली तो तुरंत कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य और निर्वाचक नामावलियों से जुड़ी फेक न्यूज या भ्रामक कथानक (Narrative) सामने आते ही उसे तुरंत संज्ञान में लिया जाएगा। एसओपी में तय समय सीमा के अंदर तथ्यात्मक उत्तर जारी किया जाएगा और गलत सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मिले निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि
-
सोशल मीडिया की 24 घंटे सतर्क निगरानी
-
गहन पुनरीक्षण से संबंधित किसी भी असत्य सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया
-
शिकायतों पर निर्धारित समय में जवाब
-
दुष्प्रचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई
इन निर्देशों को विभागीय स्तर पर लागू कर दिया गया है।
कार्रवाई में सख्ती
जिला सूचना अधिकारी एवं मीडिया/सोशल मीडिया नोडल प्रभारी ने बताया कि SIR-2026 के दौरान फेक न्यूज, गलत जानकारी, अफवाह या भ्रम फैलाने की कोशिशों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आवश्यक होने पर संबंधित के खिलाफ त्वरित दंडात्मक एवं कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
#Agra #ElectionCommission #SIR2026 #FakeNewsAction #SocialMediaMonitoring #DistrictAdministration
