WorldPowerliftingChampionship:आगरा से कोलंबो तक—रमन और हरीश वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का झंडा करेंगे बुलंद, अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन गर्व की बात: असीम अरुण

आगरा। आगरा के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, इटौरा के छात्र रमन कुमार और व्यायाम शिक्षक हरीश चंद्र वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोलंबो रवाना हुए हैं। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड और रिकॉर्ड के दम पर चुने गए दोनों खिलाड़ी 40 से अधिक देशों के सामने अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Indian athletes Raman Kumar and Harish Chandra from Agra heading to Colombo for World Powerlifting Championship 2025

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने इसे प्रदेश और विद्यालय के लिए गर्व की बात बताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं, जबकि विभागीय अधिकारियों ने इसे विद्यालय में उपलब्ध मजबूत प्रशिक्षण और खेल वातावरण का परिणाम बताया।

रमन कुमार सब-जूनियर के 56 किलोग्राम भार वर्ग में और हरीश चंद्र सीनियर के 77 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दोनों खिलाड़ियों का चयन हाल ही में गुजरात के मैसाना और सूरत में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ।

मैसाना में हुई सब-जूनियर श्रेणी की प्रतियोगिता में रमन ने गोल्ड मेडल जीतकर चयन समिति का ध्यान खींचा। वहीं, सूरत में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरीश चंद्र ने न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता बल्कि डेडलिफ्ट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर अंतरराष्ट्रीय चयन का रास्ता पक्का किया।

उनकी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि रमन कुमार और हरीश चंद्र का चयन प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को उत्कृष्ट सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें, यही हमारी शुभकामनाएं हैं।

समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक और योजनाधिकारी जे. राम ने बताया कि सर्वोदय विद्यालय से खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय में खिलाड़ियों को अनुशासन, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन का सशक्त वातावरण उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास, छात्रों की मेहनत और प्रशिक्षकों की समर्पण भावना का परिणाम है।

#WorldPowerliftingChampionship #AgraNews #TeamIndia #PowerliftingIndia #RamanKumar #HarishChandra #Colombo2025 #SportsNews #AgraAthletes #NationalChampions #IndiaInSports

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form