आगरा न्यूज: आगरा में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस पर प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम

आगरा: राज्य परियोजना लखनऊ और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को आर.बी.एस. इंटर कॉलेज खंदारी, आगरा में परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों और अभिभावकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस मनाया गया।

Divyang students participating in International Disability Day events in Agra

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों से आए दिव्यांग विद्यार्थियों ने कई खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 मीटर दौड़, रस्साकशी, कुर्सी दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित केबीसी विजेता और वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय आगरा में कार्यरत हिमानी बुंदेला ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

दिव्यांग बच्चों के लिए इसी क्रम में माध्यमिक विद्यालयों की गतिविधियाँ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज में आयोजित की गईं। यहाँ भी खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित कर उनके उत्साह को बढ़ाया गया।


दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस पर दोनों कार्यक्रमों ने बच्चों में आत्मविश्वास, सहभागिता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।

#AgraNews #DisabilityDay #DivyangStudents #InternationalDisabilityDay #RBSInterCollege #Shahganj #HimaniBundela #Inclusion #Empowerment

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form