आगरा न्यूज: एसएन मेडिकल कॉलेज में PoSH एक्ट पर जागरूकता कार्यक्रम, कार्यस्थल सुरक्षा पर उपयोगी जानकारी

आगरा: सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा में बुधवार को कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम (PoSH Act) विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित कार्य वातावरण तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

PoSH Act awareness program conducted at SN Medical College Agra

आंतरिक समिति की अध्यक्ष और स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डा. निधि गुप्ता ने यौन उत्पीड़न की परिभाषा, उसके प्रकार और कानूनी अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी अनुचित घटना को छुपाने के बजाय तुरंत आंतरिक समिति को सूचना देना जरूरी है।

कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि संस्थान में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कॉलेज में एक सक्रिय आंतरिक समिति प्रभावी रूप से कार्य कर रही है, ताकि सभी के लिए सम्मानजनक और सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित हो सके।

PoSH Act awareness program at SN Medical College Agra

समन्वयक एवं फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. ऋचा गुप्ता ने “She-Box” ऑनलाइन शिकायत प्रणाली की जानकारी दी, जिसके माध्यम से महिला कर्मचारी या छात्रा तीन सरल चरणों में शिकायत दर्ज करा सकती है।

कार्यक्रम में डा. राजेश गुप्ता, समिति सदस्य डा. कामना सिंह, डा. गरिमा डंडी, डा. रेनू अग्रवाल, डा. अर्पिता, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डा. सीमा, नर्सिंग संकाय सदस्य और कॉलेज/स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

यह जागरूकता सत्र कॉलेज परिसर में सुरक्षित, संवेदनशील और जागरूक कार्यस्थल वातावरण को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

#PoSHAct #AgraNews #SNMC #WomenSafety #WorkplaceSafety #MedicalCollegeAgra #AwarenessProgram #SheBox #WomenEmpowerment

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form