Agra News:आईएमए की आपात बैठक में इस्तीफे खारिज, चिकित्सकों की एकजुटता दिखी; डॉ. अनुराग बंसल के समर्थन में एफआईआर वापस लेने की मांग, न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा शाखा की आपातकालीन बैठक में संगठनात्मक इस्तीफों को खारिज करते हुए एकजुटता का संदेश दिया गया और उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल से जुड़े अनुराग बंसल प्रकरण पर गंभीर चिंता जताते हुए दर्ज FIR को अनुचित बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की गई।

Agra doctors showing support for Dr Anurag Bansal during IMA emergency meeting demanding withdrawal of the FIR.”

बैठक में यह भी चेतावनी दी गई कि न्याय न मिलने पर IMA कानूनी व लोकतांत्रिक आंदोलन शुरू करेगा। करीब 100 चिकित्सकों की मौजूदगी में सुरक्षा, गरिमा और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए चिकित्सक समाज के एकजुट रहने का संकल्प लिया गया।

“Agra doctors showing support for Dr Anurag Bansal during IMA emergency meeting demanding withdrawal of the FIR.”

आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा शाखा की आपातकालीन कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन और वर्तमान घटनाक्रमों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष पंकज नगायच ने सचिव और कुछ अन्य पदाधिकारियों द्वारा कल भेजे गए इस्तीफों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि संगठनात्मक ढांचे को कमजोर करने वाली किसी भी कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

“IMA Agra emergency executive meeting with doctors discussing FIR against Dr Anurag Bansal and medical safety issues.”

कार्यकारिणी सदस्यों ने भी सर्वसम्मति से इस निर्णय का समर्थन किया और सचिव से अपने पद पर बने रहकर पूर्ववत दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया। बैठक में उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल से जुड़े डा अनुराग बंसल प्रकरण पर विस्तृत चर्चा हुई। 

IMA आगरा ने एकमत से निर्णय लिया कि डा अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज की गई FIR सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के विपरीत, आधारहीन और पूर्णतः अनुचित है। संगठन ने यह भी कहा कि अल्ट्रासाउंड कक्ष में महिला मरीज की जांच के दौरान पुलिस का बिना अनुमति प्रवेश करना गंभीर संवैधानिक और नैतिक उल्लंघन है, जिसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। 

IMA आगरा ने स्पष्ट किया कि वह इस मामले में पूर्णतः डा अनुराग बंसल के साथ खड़ा है और FIR को तत्काल वापस लेने की मांग करता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि समय पर न्याय नहीं मिलता है, तो IMA आगरा कानूनी, लोकतांत्रिक और राज्यस्तरीय आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन और संस्थानों की होगी।

बैठक में चिकित्सक समाज की एकजुटता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। सुबह 10 बजे से पहले ही बड़ी संख्या में चिकित्सक कार्यकारिणी भवन पर पहुंचने लगे, जिनमें युवा चिकित्सक भी उल्लेखनीय संख्या में मौजूद रहे। बैठक में लगभग 100 चिकित्सकों ने सहभागिता दर्ज की। 

चर्चा में प्रमुख रूप से अनुराग बंसल, करिश्मा गुप्ता, डी वी शर्मा, नरेंद्र मल्होत्रा, जयदीप, रवि पचौरी, अनूप दीक्षित, संजय कुलश्रेष्ठ, ओ पी यादव, शम्मी कालरा, स्वाति, सीमा सिंह, आलोक मित्तल, मुकेश भारद्वाज, मानवेंद्र शर्मा, मुकेश गोयल, पंचशील, अभिनव, निखिल शर्मा सहित कई चिकित्सकों ने भाग लिया और महत्वपूर्ण सुझाव रखे। IMA आगरा ने दोहराया कि चिकित्सकों की सुरक्षा, गरिमा और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस उद्देश्य के लिए पूरा चिकित्सक समुदाय एकजुट व प्रतिबद्ध है।

#IMAAgra #DrAnuragBansal #IMAIndia #AgraDoctors #MedicalRights #DoctorsSafety #UnjustFIR #HealthCareJustice #DoctorsProtest #MedicalFraternity #UjalaCygnusCase #DoctorsUnity #EmergencyMeeting #IMAUpdates #SupportForDoctors #HealthcareSystemIndia #MedicalEthics #ConstitutionalRights #PatientCareSafety #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form