इटावा न्यूज: इटावा जीआरपी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत खोए बच्चों को परिजनों से मिलाया

इटावा: मिशन शक्ति टीम, जीआरपी इटावा की सक्रियता के चलते रेलवे स्टेशन इटावा पर खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से सुरक्षित मिलाया गया। इस सराहनीय कार्य में महिला आरक्षी खुशबू सिंह और जीआरपी टीम की तत्परता ने सभी को प्रभावित किया।

Mission Shakti Rescue Operation in Itawa

उ0प्र0 शासन की मंशा और अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे के नेतृत्व में दिनांक 08.12.2025 को रेलवे स्टेशन इटावा पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर ड्यूटी में लगी।

महिला आरक्षी 568 खुशबू सिंह ने मिशन शक्ति अभियान के दौरान बालिका अनन्या (पुत्री बबलू, निवासी कानपुर गोला घाट, उम्र लगभग 11 वर्ष) और बालक शिवा (पुत्र बबलू, उम्र लगभग 8 वर्ष) को रैस्क्यू किया।

ये दोनों बच्चे अपने माता से स्टेशन पर बिछड़ गए थे। महिला आरक्षी और टीम ने बच्चों को सुरक्षित उनके माता माला (पत्नी बबलू) के सुपुर्द किया।

बच्चों के परिजनों ने जीआरपी इटावा पुलिस की इस तत्परता और प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

मिशन शक्ति टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी

  1. व0उ0नि0 प्रशान्त कुमार, थाना जीआरपी इटावा

  2. महिला आरक्षी 568 खुशबू सिंह, थाना जीआरपी इटावा

जीआरपी इटावा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और इस कार्य में टीम पूरी तरह से तत्पर रहती है।

#ItawaGRP #MissionShakti #ChildRescue #LostChildren #RailwaySafety #PoliceAction #WomenSafety #UPPolice #AgraNews #GRPItawa

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form