इटावा: थाना जीआरपी इटावा पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक Vivo कंपनी का एंड्रॉइड फोन और एक Apple कंपनी का iPhone शामिल है। मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 1,10,000/- रूपये आंकी गई है।
उ0प्र0 शासन की मंशा और अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में थाना प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा के नेतृत्व में जीआरपी इटावा की टीम ने आरोपियों को मालगोदाम रोड, कानपुर की तरफ वाहन पार्किंग के विपरीत दिशा में दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
-
अमन चौहान उर्फ रोहित उर्फ छोटे, पुत्र श्री राजीव कुमार चौहान, निवासी न्यू बस्ती बंशी गौरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मैनपुरी, उम्र लगभग 27 वर्ष।
-
अमित कश्यप उर्फ दादा, पुत्र श्री रामविलास, निवासी न्यू बस्ती बंशी गौरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मैनपुरी, उम्र लगभग 19 वर्ष।
बरामदगी
अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें एक Vivo और एक iPhone (Apple) कंपनी के फोन शामिल हैं।
पंजीकृत मामला
मु0अ0सं0 104/2025, धारा 317(2)/317(5) बीएनएस, थाना जीआरपी इटावा।
गिरफ्तारी में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
-
व0उ0नि0 प्रशान्त कुमार, थाना जीआरपी इटावा
-
उ0नि0 राहुल कुमार, थाना जीआरपी इटावा
-
का0 1309 नीतू सिंह, थाना जीआरपी इटावा
-
का0 852 अनुज कुमार, थाना जीआरपी इटावा
-
का0 1219 राजप्रताप सिंह, थाना जीआरपी इटावा
जीआरपी इटावा ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मोबाइल बरामदगी को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कानून की सख्ती का उदाहरण बताया है।
#ItawaGRP #MobileTheft #PoliceArrest #Vivo #iPhone #CrimeNews #PoliceAction #AgraNews #UPPolice #StolenMobileRecovery
