Agra News : आगरा में हैल्थऑन कार्यक्रम में टीबी मरीजों की सहायता के लिए युवाओं को बनाया गया निक्षय मित्र

 आगरा। दैनिक जागरण समूह द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हैल्थऑन कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता के पर्यवेक्षण में जिला क्षय रोग केंद्र आगरा ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी स्टॉल लगाई। स्टॉल पर टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 200 से अधिक लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई।

Union Minister and District TB Officer Dr. Sukesh Gupta motivating youth to become Nikshay Mitra at HealthOn event, Agra

कार्यक्रम में एक हजार से अधिक युवाओं को टीबी संक्रमण, उपचार और रोगियों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि युवाओं और संस्थाओं को टीबी रोगियों की मनो-सामाजिक सहायता करने, उपचार के तहत दवाएं सही तरीके से लेने के लिए प्रेरित करने का अभियान जारी है।
TB screening and awareness stall at HealthOn event in Agra under TB Mukt Bharat campaign

डीटीओ ने कहा कि निक्षय मित्र बनने के लिए टीबी रोगी की सहमति के बाद उन्हें पोर्टल पर पंजीकृत करना आवश्यक है। इसके माध्यम से कम से कम छह महीने तक पोषण और अन्य सहयोग प्रदान किया जा सकता है। आगरा जिले में प्रति वर्ष टीबी मरीजों की सफलता दर 95% है और टीबी रोगियों की खोज में आगरा पूरे उत्तर प्रदेश और भारत में अग्रणी है।

Youth participating in TB Mukt Bharat awareness program and registering as Nikshay Mitra at Agra HealthOn event

टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के संदेश स्टॉल पर:

  1. टीबी और उसके लक्षणों के प्रति जागरूकता।

  2. समुदाय में टीबी परीक्षण बढ़ाने की आवश्यकता।

  3. टीबी उपचार की प्रक्रिया और महत्व।

  4. मरीज के संपर्क को टीपीटी देना।

  5. अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत करना।

  6. टीबी मरीजों का पोर्टल पर पंजीकरण।

  7. निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों का पंजीकरण।

  8. टोल फ्री नंबर का प्रचार।

  9. देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए केस दर 90% से कम करना।

  10. टीबी से होने वाली मौत को 99% से कम करना

    #TBMuktBharat #NikshayMitra #TBAwareness #HealthOnAgra #TBScreening #TBPatientsSupport #AgraNews #TBFreeIndia

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form