Agra News : आगरा में राज्य कर विभाग का व्यापारी संवाद कार्यक्रम, जीएसटी सुधारों और योजनाओं पर हुआ सार्थक विमर्श

आगरा। जयपुर हाउस स्थित सभागार में आज राज्य कर विभाग, आगरा के व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज गांधी, अपर आयुक्त, राज्य कर, आगरा ने की, जबकि मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह रहे। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और सरकार की कल्याणकारी पहलों पर प्रकाश डाला।

Agra GST Traders Dialogue Program with officials and businessmen

कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी की विधिक व्यवस्थाओं के प्रति जागरूक करना, क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान करना, व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और स्थानीय स्तर पर जीएसटी 2.0 सुधारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

Traders and officials interacting during GST dialogue program in Agra

पंकज गांधी ने बताया कि जीएसटी सुधारों के तहत 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार कर दरों को दो करों में बदलकर आम आदमी और श्रम प्रधान उद्यमों को राहत दी गई है। इससे घरेलू बचत बढ़ेगी और व्यापारियों को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा। साथ ही कई वस्तुओं को करमुक्त किया गया है।

संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार दुबे और सहायक आयुक्त आलोक कुमार यादव ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से व्यापारियों को जीएसटी प्रावधानों और हाल ही में किए गए बदलावों से अवगत कराया। राज्य कर मुख्यालय, लखनऊ से पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित संयुक्त आयुक्त आरती ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उन्हें सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। अपर आयुक्त अंजनी कुमार अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार दुबे और बीडी शुक्ला ने प्रवर्तन व अन्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान विभाग की ओर से किया।

कार्यक्रम में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, उपाध्यक्ष जय पुरसनानी, पंकज अग्रवाल, दी शू फैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सामा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विजय गुप्ता, निखिल गुप्ता, सीए ब्रांच आगरा के चेयरमैन गौरव सिंघल, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया के बृजेश पंडित, ईट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, शशी रंजन, टैक्शेसन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय कुलश्रेष्ठ, महासचिव संजीव वशिष्ठ और अन्य व्यापारियों ने भाग लिया।

व्यापारियों ने जीएसटी क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और सुझाव दिए। विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें आगे की प्रक्रिया समझाई। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार, उपायुक्त ने किया।

इस कार्यक्रम से आगरा में व्यापारियों को जीएसटी सुधारों और योजनाओं की जानकारी मिली और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का संवादात्मक प्रयास सफल रहा।

#GSTAgra #TradersDialogue #BusinessAwareness #GSTReforms #StateTaxDepartment #AgraNews #TraderSupport #BusinessUpdates

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form