Agra Metro News: "Green resolution of Agra Metro on World Environment Day - Message of nature conservation given with 251 plants"


 "विश्व पर्यावरण दिवस पर आगरा मेट्रो का हरित संकल्प  251 पौधों के साथ दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश"


Agra Metro News: विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर आगरा मेट्रो (यूपीएमआरसी) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए पौधरोपणअभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम परियोजना निदेशक  अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व मेट्रो कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस अवसर पर आगरा मेट्रो ने शहर के विभिन्न स्थानों पर 251 पौधों का रोपण किया। इन पौधों में स्थानीय व पर्यावरण-अनुकूल प्रजातियों को प्राथमिकता दी गई ताकि भविष्य में यह हरित आवरण शहर के पर्यावरण को सशक्त आधार दे सके। परियोजना निदेशक श्री अरविंद कुमार राय ने कहा,“मेट्रो सिर्फ स्टील और सीमेंट की संरचना नहीं है, यह भविष्य का जीवन तंत्र है। हर स्टेशन के साथ अगर एक पेड़ भी बढ़े, तो आने वाली पीढ़ियों को हम एक स्वच्छ, हरित और बेहतर आगरा दे पाएंगे।”


 पहले भी रच चुके हैं हरियाली की मिसाल
आगरा मेट्रो इससे पहले भी कई स्तरों पर हरियाली को बढ़ावा दे चुकी है। शाहजहाँ गार्डन में 1700 पौधों का प्रतिपूरक पौधरोपण किया गया था।
इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ग्राम मुतवई (फतेहाबाद रोड) स्थित 22 हेक्टेयर भूमि पर 18230 पौधों का सफल पौधरोपण किया गया 

#AgraMetroGreen #EnvironmentDay2025 #AgraMetroForNature #GoGreenWithMetro #AgraDevelopment #SmartCityAgra #AgraMetroInitiative #SustainableAgra #VriksharopanAbhiyan #GreenUPPMRC

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form