Agra Airport News: "On World Environment Day, Agra Airport took a pledge to go green - all departments including the director planted trees together"

 AgraAirportForGreen| EnvironmentDay2025 #GreenAirportMission #AgraCivilEnclave

 पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते आगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर योगेन्द्र सिंह तोमर

"विश्व पर्यावरण दिवस पर आगरा एयरपोर्ट ने लिया हरियाली का संकल्प निदेशक सहित सभी विभागों ने मिलकर किया पौधरोपण"



AgraWorldEnvironmentDay News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगरा एयरपोर्ट परिसर में एक प्रेरणादायक आयोजन किया गया। इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर योगेन्द्र सिंह तोमर की अगुवाई में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों एवं कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ ने संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह तोमर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा:“प्रकृति के साथ संतुलन बनाना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है। एयरपोर्ट जैसे व्यस्त परिसर भी पर्यावरण की रक्षा के लिए सजग और सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।”

न्यू सिविल एन्क्लेव साईट पर पौधरोपण

शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात न्यू सिविल एन्क्लेव, आगरा की निर्माणाधीन साईट पर पापैधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस पौरोपण का उद्देश्य भविष्य के हवाई यातायात केंद्र को अधिक हरित और पर्यावरण अनुकूल बनाना है।

#AgraAirportForGreen #EnvironmentDay2025 #GreenAirportMission #AgraCivilEnclave #EcoFriendlyDevelopment #AAIForNature #SustainableAirports #AgraGoesGreen #HaritBharat #WorldEnvironmentDay



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form