agra municipal corporation news: Preparations to get rid of waterlogging: Obstructive pipe lines are being removed from drains

नालों से हटाई जा रही हैं पाइप लाइनें: बारिश में जलभराव से मिलेगी राहत,अब नालों में नहीं जमेंगा पानी, पाइप लाइनें हटाकर खुलेगा रास्ता

Agra News: मानसून से पहले नगर निगम और जलकल विभाग ने शहर को जलभराव की समस्या से राहत देने की दिशा में बड़ी पहल की है। अब नालों के पानी के बहाव में रुकावट डालने वाली पाइप लाइनें हटाई जा रही हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर जलकल विभाग ने ऐसे पाइप लाइनों को चिन्हित कर पहले चरण का कार्य लंगड़े की चौकी, लोहामंडी और काजीपाड़ा क्षेत्रों में शुरू कर दिया है।

लाइनों को भी शिफ्ट करने का कार्य शुरू

लंगड़े की चौकी में 32 इंच व्यास की पाइप लाइन को नाले से हटाकर दूसरी दिशा में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे पानी के बहाव में अब कोई बाधा नहीं आएगी। साथ ही 16 इंच और काजीपाड़ा में 10 इंच व्यास वाली पाइप लाइनों को भी शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा।

लापरवाही पर कार्रवाई तय है

नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान कई नालों में ऐसी पाइप लाइनें मिली थीं जो नाले के जल प्रवाह को बाधित कर रही थीं। उन्होंने जलकल विभाग के महाप्रबंधक ए.के. राजपूत को निर्देश दिए कि इन पाइप लाइनों को इस तरह शिफ्ट किया जाए कि नाले के पानी का बहाव बिना किसी अवरोध के हो सके।

महाप्रबंधक राजपूत ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता को प्राथमिकता दी जा रही है। स्वयं जाकर निरीक्षण कर रहे हैं और संबंधित फर्मों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई तय है।

गंदे पानी की समस्या होगी खत्म

नाले के अंदर से गुजरने वाली पाइप लाइनों में लीकेज होने पर गंदा पानी मिल जाने की आशंका हमेशा बनी रहती थी। पाइपलाइन शिफ्टिंग के इस कार्य से यह खतरा भी समाप्त हो जाएगा, जिससे नागरिकों को स्वच्छ जल की बेहतर सुविधा मिलेगी।

#AgraNews

#SmartCityAgra
#जलकलविभाग
#SwachhBharat
#नाला_सफाई
#जलभराव_से_राहत
#AnkitKhandelwal
#UrbanDevelopment
#AgraMunicipalCorporation
#WaterManagement



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form