Agra News: A mini stadium will be built in Khedi Adu of Etmadpur, Union Sports Minister gave his consent



 केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया को स्टेडियम का प्रस्ताव सौंपते प्रो. एसपी सिंह बघेल

एत्मादपुर के खेड़ी अड़ू में बनेगा मिनी स्टेडियम, केंद्रीय खेल मंत्री ने दी सहमति

Agra News: खेल प्रतिभाओं को संवारने की दिशा में आगरा जिले के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खेड़ी अड़ू गांव में एक अत्याधुनिक मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव को केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।

इस स्टेडियम के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री को सौंपा। क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह की पहल पर राज्य सरकार ने यह प्रस्ताव बनाया था।

प्रमुख सचिव मनीष चौहान द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को "खेलो इंडिया" योजना के तहत मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही धनराशि रिलीज कर दी जाएगी।

खिलाड़ियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

खेड़ी अड़ू में बनने वाला यह मिनी स्टेडियम एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन सहित कई खेलों की सुविधाओं से लैस होगा। विशेष रूप से 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक इस क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की पौध तैयार करने में मदद करेगा।

क्षेत्रीय विकास की नई दिशा

अब तक आलू की खेती के लिए प्रसिद्ध एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से जल्द ही खेल के क्षेत्र में भी चमकते सितारे उभर सकेंगे। सांसद और विधायक के संयुक्त प्रयास से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में यह बड़ा निवेश स्थानीय युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा।

#SPSinghBaghel

#MansukhMandaviya

#AgraNews

#YouthEmpowerment

#SportsInfrastructure

#UttarPradeshVikas

#KhediAdu

#MiniStadiumAgra

#KheloIndiaMission


  • TODAY NewsTrack

    Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form