jammu kashmir news: Prime Minister Modi gave a gift of 46,000 crores to Jammu and Kashmir, inaugurated many projects including Chenab and Anji Bridge

 प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी 46,000 करोड़ की सौगात, चेनाब और अंजी ब्रिज सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन

jammu kashmir news: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीर जोरावर सिंह की पावन भूमि कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मेगा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए जम्मू-कश्मीर की प्रगति की नई इबारत लिखी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने चेनाब ब्रिज — दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, और अंजी ब्रिज — भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सिर्फ परियोजनाएं नहीं, बल्कि 'कश्मीर से कन्याकुमारी' तक की हमारी एकता और प्रतिबद्धता का भव्य प्रतीक हैं।" उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजना एक 'नए, सशक्त जम्मू-कश्मीर' का उद्घोष करती है।



इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य में भी ऐतिहासिक निवेश

प्रधानमंत्री ने जम्मू और श्रीनगर में नए मेडिकल कॉलेजों की नींव रखी और माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 वर्षों में 7 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं, और MBBS सीटें 500 से बढ़कर 1300 हो गई हैं। साथ ही IIT, IIM, AIIMS, NIT जैसे संस्थानों की उपस्थिति शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति का संकेत देती है।


चेनाब और अंजी ब्रिज: भारत की इंजीनियरिंग प्रतिभा का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा कि “चेनाब ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है, और अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज बनकर उभरा है। ये केवल कंक्रीट की संरचनाएं नहीं, बल्कि भारत की आकांक्षा और सामर्थ्य के प्रतीक हैं।”

इन पुलों से न केवल कश्मीर की कनेक्टिविटी सुधरेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। सेब, ड्राई फ्रूट्स, पश्मीना और हस्तशिल्प उत्पाद अब देश के कोने-कोने तक आसानी से पहुंचेंगे।


“कभी वीडियो में देखी ट्रेन, अब गांव के सामने दौड़ेगी” – संगलदान की छात्रा की टिप्पणी से भावुक हुए पीएम

प्रधानमंत्री ने संगलदान गांव की एक छात्रा की बात साझा की, जिसने कहा कि गांव के कई लोग आज तक ट्रेन को सिर्फ वीडियो में देखते थे। अब असल ट्रेन उनके सामने चलेगी। एक अन्य बच्ची की बात को उद्धृत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “अब मौसम तय नहीं करेगा कि रास्ते खुलेंगे या नहीं। ट्रेन सेवा हर मौसम में मदद करेगी।”


पाकिस्तान को करारा संदेश: “ऑपरेशन सिंदूर” की गूंज उनकी हार की याद दिलाएगी

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए कहा, “भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा। कश्मीर के युवाओं ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प ले लिया है।” उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा की और आतंकवाद को मानवता और पर्यटन विरोधी बताया।


11 वर्षों की उपलब्धियां – गरीब कल्याण से राष्ट्र निर्माण तक

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 11 वर्षों में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर नव-मध्यम वर्ग का हिस्सा बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं।


एक विकसित और समर्थ भारत की दिशा में दृढ़ कदम

अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर की नई पहचान विकास, शांति और समृद्धि की है। “भारत की प्रगति का सपना जितना बड़ा है, उतना ही हमारा संकल्प और सामर्थ्य भी बड़ा है।” उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का मुकुट रत्न बताते हुए कहा कि यहां का हर युवा, हर महिला, हर उद्यमी अब देश की प्रगति में भागीदार बन रहा है। 




TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form