Mathura News: ‘Serve without fear and temptation’ — Deputy CM Brajesh Pathak inspired by Saint Premanand’s message

‘भय और प्रलोभन से दूर रहकर करें सेवा’ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिया संत प्रेमानंद  से आशीर्वाद,

Mathura Vrindavan News:  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार सुबह वृंदावन पहुंचे और यहां उन्होंने प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री राधाकेलि कुंज में संत से भेंट के दौरान संत प्रेमानंद ने उन्हें भय और प्रलोभन से दूर रहकर नामजप के साथ समाज व राष्ट्र की सेवा करने का संदेश दिया।

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज

संत प्रेमानंद ने उप मुख्यमंत्री से कहा, "ईश्वर ने आपको जो पद दिया है, उसका उपयोग समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए करें। जो भी कर्म करें, वह ईमानदारी और प्रभु स्मरण के साथ करें, तभी भगवत प्राप्ति संभव है।" उन्होंने उन्हें निर्भीक रहते हुए सेवा के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

श्रीपाद बाबा गोशाला और प्रियाकांतजू मंदिर पहुंचे: संत दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वृंदावन स्थित श्रीपाद बाबा गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की और व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद वह छटीकरा स्थित प्रियाकांतजू मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने ठाकुरजी के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।

यहां मंदिर अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज से उन्होंने आशीर्वाद लिया और अध्यात्म से जुड़ी चर्चा की। पुजारी दिनेश शर्मा ने उन्हें विधिपूर्वक पूजन करवाया। डिप्टी सीएम ने बाद में गोवर्धन में गिरिराज जी का भी पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।

#BrajeshPathak #VrindavanDarshan #SantPremanand #DevkinandanThakur #UPPolitics #BhaktiAndSeva #SpiritualLeadership #PriyakantJuMandir





  • TODAY NewsTrack

    Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form