Agra Railway News: An unclaimed bag full of jewellery was found in Mahakoshal Express, GRP Agra found it and handed it over to the couple

महाकौशल एक्सप्रेस में मिला आभूषणों से भरा लावारिस बैग, जीआरपी आगरा ने ढूंढकर दंपत्ति को किया सुपुर्द

Agra News: महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात थाना आगरा कैंट की स्कॉर्ट पुलिस टीम को कोच बी-01 में एक लावारिस बैग मिला, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े सहित अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था। तत्काल सतर्कता दिखाते हुए जीआरपी पुलिस टीम ने बैग को कब्जे में लेकर उसके असली स्वामी की तलाश शुरू की।ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल अमित कुमार और कांस्टेबल रवीश कुमार द्वारा सूचना दी गई थी कि बैग में सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठियां, नोज पिन, सोने के टॉप्स, चांदी की पायल, बिछुए, उपयोग में लाए गए वस्त्र और अन्य सामान हैं।

दंपति की तलाश में जुट गई जीआरपी

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री विकास सक्सेना के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सहित टीम गठित की गई। खोजबीन के बाद पता चला कि यह बैग गाजियाबाद निवासी हेमंत पाठक का है, जो अपनी पत्नी के साथ मैहर से निजामुद्दीन तक यात्रा कर रहे थे।दंपत्ति थाना आगरा कैंट पहुंचे, जहां उनका सामान सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। अपने खोए हुए कीमती सामान को वापस पाकर दोनों ने जीआरपी आगरा पुलिस का आभार जताया और उनकी ईमानदारी व तत्परता की प्रशंसा की।


#GRPAgra #LostAndFoundSuccess
#ईमानदारपुलिस #महाकौशलएक्सप्रेस #RailwaySecurity #GRPUttarPradesh 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form