Agra news : Lapse in Vice President's security! Investigation underway at Air Force station, report awaited


 उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक! वायुसेना स्टेशन पर जांच जारी, रिपोर्ट का इंतजार बिना परमीशन के तीन लोग कर गए थे एंट्री

आगरा (ब्यूरो) एक जून को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगरा आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई बड़ी लापरवाही को लेकर उप राष्ट्रपति सचिवालय ने डीएम से रिपोर्ट तलब की है। यह मामला वायुसेना स्टेशन से जुड़ा हुआ है, जहां तकनीकी क्षेत्र में तीन बाहरी लोग पहुँच गए थे। इस पर अब तक रिपोर्ट नहीं भेजे जाने को लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा है।






क्या है मामला:

माता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह में शामिल होने आए उप राष्ट्रपति जब वायुसेना स्टेशन पर विमान से उतरे, तो करीब डेढ़ दर्जन लोग स्वागत के लिए मौजूद थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि इनमें से तीन पर्यटन कारोबारी संजय अरोड़ा, जूता कारोबारी सोनू कक्कड़ और भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी रोहित कत्यालकी अतिथि सूची में कोई एंट्री नहीं थी, इसके बावजूद वे वीवीआईपी जोन में पहुंच गए।

जांच की स्थिति:

इस चूक पर उप राष्ट्रपति सचिवालय ने जिला अधिकारी से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी ने वायुसेना स्टेशन के सुरक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन बुधवार तक कोई जवाब नहीं मिला। अभी तक वाहनों की आवाजाही के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अजीतनगर गेट और तकनीकी क्षेत्र पर पहुँचे वाहनों की पड़ताल जारी है।

इंटरनेट मीडिया भी रडार पर:
तीनों व्यक्तियों के फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन्हें भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। एडीएम प्रोटोकॉल ने बताया कि रिपोर्ट न मिलने से उच्च स्तर पर असंतोष है।


#SecurityBreach #VicePresidentVisit #AgraNews #AirForceStation #VVIPProtocol #JagdeepDhankhar #UPNews

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form