aGRA NEWS: Rajesh Agarwal becomes King Janak, Anju Agarwal will be Queen Sunayana: Every area of ​​Kamla Nagar will get representation

  • #JanakpuriFestival2025 #RajeshAgarwalAsJanak #KamalNagarCelebratesRamleela #JanakpuriMahotsav #Ramleela2025 #RamayanaLive #SpiritualIndia #CulturalIndia #EcoFriendlyFestival #AgraEvents2025

  • AGRA NEWS 

  • राजेश अग्रवाल बने राजा जनक, अंजू अग्रवाल, होंगी रानी सुनयना:

    कमला नगर के हर क्षेत्र को मिलेगा प्रतिनिधित्व

    जनकपुरी महोत्सव 2025

    आगरा| उत्तर भारत के सबसे भव्य और प्रतिष्ठित श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत कमला नगर में 17 से 21 सितंबर 2025 तक जनकपुरी महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति द्वारा राजा जनक के रूप में राजेश अग्रवाल (रसोई रतन) के नाम की घोषणा के साथ ही महोत्सव में कमला नगर के हर क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने की कवायद तेज हो गई है।मंगलवार रात सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट, कमला नगर में आयोजित भव्य समारोह में यह घोषणा की गई। कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह ने तालियों और जयघोष के साथ स्वागत किया।

    समिति में ये रहेंगे पदाधिकारी

    • समिति अध्यक्ष: उद्यमी व समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स)
    • मुख्य संरक्षक: राज्यसभा सांसद नवीन जैन
    • मार्गदर्शक: उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग

    समारोह में दोनों वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि संरक्षक और मार्गदर्शक के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों का चयन शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

    राजा जनक की भूमिका में राजेश अग्रवाल

    स्टैंडिंग कमेटी संयोजक राकेश मंगल ने राजेश अग्रवाल के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि यह चुनाव सर्वसम्मति से हुआ।
    राजेश अग्रवाल ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा—

    "यह सौभाग्य पिछले जन्मों के पुण्यों का फल है जो माता जानकी के कन्यादान का अवसर प्राप्त हो रहा है।"

    उनकी पत्नी अंजू अग्रवाल, जो रानी सुनयना की भूमिका निभाएंगी, का चेहरा भी गर्व और आनंद से दमक उठा।

    पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा महोत्सव

    इस वर्ष जनकपुरी महोत्सव का थीम “श्रीराम के स्वागत संग पर्यावरण का संरक्षण” रखा गया है। रामलीला के मंचन के साथ-साथ हर दिन एक संदेश दिया जाएगा— जैसे पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त आयोजन, और जल संरक्षण

    जनकपुरी महोत्सव में ये पदाधिकारी संभालेंगे व्यवस्था

    राम रतन मित्तल, विजय अग्रवाल ‘हुंडी’ रंगेश त्यागी, सीताराम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, उमेश कंसल



     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form