बारिश बनी मुसीबत: आगरा की सड़कें बनीं तालाब, दुकानों और घरों में घुसा पानी
आगरा | प्री-मानसून की पहली ही तेज बारिश ने आगरा में नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। शहर की अधिकतर सड़कें पानी से लबालब हो गईं, प्रमुख बाज़ारों और रिहायशी इलाकों में पानी घरों-दुकानों तक जा पहुँचा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
बाजार और मोहल्लों में जलभराव
राजामंडी, शिवाजी मार्केट, कमला नगर, पश्चिमपुरी, दयालबाग, आवास विकास, शास्त्रीपुरम, बल्केश्वर, खंदारी, यमुनापार, बोदला रोड, सिकंदरा, केके नगर – हर क्षेत्र में जलभराव से सड़कें जलमग्न रहीं।
- राजामंडी बाजार में पानी दुकानों तक पहुंच गया जिससे कपड़े, जूते, स्टेशनरी, कॉस्मेटिक्स और अन्य सामान बर्बाद हो गया।
- शिवाजी मार्केट में तीन फीट तक पानी भर गया, दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ।
हाईवे और मुख्य सड़कों पर बना जाम का आलम
- नेशनल हाईवे-19 पर पानी भरने से भारी वाहनों की रफ्तार थमी, दोपहिया वाहन फिसले।
- एमजी रोड, सेंट जोस चौराहा, रावली मंदिर, नगर निगम ऑफिस के सामने, मेट्रो निर्माणस्थल – हर जगह जलभराव और जाम की स्थिति बनी रही।
सर्विस रोड बनी खतरा, वाहन सवार चोटिल
- खंदारी से भगवान टाकीज की सर्विस रोड पर पानी भरने से दोपहिया वाहन लड़खड़ाते दिखे।
- शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक और मुगल रोड पर फिसलकर कई लोग चोटिल हो गए।
प्रमुख समस्याएं जो सामने आईं:
- 410 नालों की सफाई का दावा, लेकिन परिणाम शून्य
- प्रमुख नाले जैसे महावीर नाला, काजीपाड़ा नाला उफान पर
- नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के आवास के बाहर भी जलभराव
- एनएचएआई की लापरवाही से हाईवे पर भी जलभराव
#AgraFlooded
#RainTroubleInAgra
#AgraWaterlogging
#PreMonsoonChaos
#CityInWater
#PoorDrainageSystem
#AgraMarketsFlooded
#HighwayUnderWater
#RainDamageAgra
#CivicNegligence
#AgraNews2025
#AgraRains
#UrbanFloodingIndia
#आगरा_में_बारिश
#जलमग्न_आगरा
#नगर_निगम_फेल
#राजामंडी_में_जलभराव
#दुकानदारों_का_नुकसान
#सड़कों_पर_तालाब
#शहर_की_परेशानी
#बारिश_में_संकट
#हाईवे_पानी_में
#शहर_की_लाइफलाइन_थमी