Agra News:The helper was driving the sleeper bus, a nap took away 7 lives - Three road accidents caused havoc in Agra

 #AgraAccident#ExpresswayCrash#RoadAccidentIndia#BusTruckCollision#DriverFatigue #RoadSafetyAwareness#AgraNews#FatalCrash#IndiaTrafficAccident#HighwayTragedy#SleeperBusAccident#EmergencyResponse#YamunaExpressway#PublicTransportSafety#LivesLostOnRoads

झरना नाले के पास हादसे के बाद रोड पर बिखरे पड़े आम, मौके पर पहुंची पुलिस


हेल्पर चला रहा था स्लीपर बस, झपकी ने लील ली 7 जिंदगियां , आगरा में तीन सड़क हादसों ने मचाया कोहराम

आगरा:मंगलवार की रात से बुधवार सुबह तक आगरा और आस-पास के क्षेत्रों में हुए तीन भीषण सड़क हादसों ने सात जिंदगियां लील लीं, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। इन हादसों की वजह चालकों की झपकी और लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थलों पर पहुंचीं और राहत कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया।


पहला हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक भिड़ंत, ड्राइवर-हेल्पर की मौत, 34 यात्री घायल

दिल्ली से बिहार के अररिया जा रही एक स्लीपर कोच बस मंगलवार रात हादसे का शिकार हो गई। यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में यह बस खड़े ट्रक से जा टकराई। बस में 60 यात्री सवार थे जिनमें से 34 घायल हो गए। मृतकों में बस चालक पंजाबी और हेल्पर राजेश उर्फ राजू शामिल हैं।

जब आने लगी ड्राइवर को झपकी तो यात्रियों ने लगाई थी रुकने की गुहार

बताया जा रहा है कि रात 10 बजे सराय काले खां, दिल्ली से चली महालक्ष्मी ट्रैवल्स की यह बस जैसे ही एक्सप्रेसवे पर पहुंची, ड्राइवर को झपकी आने लगी। यात्रियों ने रुकने की गुहार लगाई, लेकिन चालक ने अनसुनी कर दी। थोड़ी दूर चलने के बाद ड्राइवर ने बस हेल्पर को थमा दी और खुद सीट पर सो गया। करीब रात 12:30 बजे फतेहाबाद टोल के पास बस खड़े ट्रक में घुस गई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यात्रियों के मुताबिक हेल्पर के तेज रफ्तार में बस चलाने से कई बार संतुलन बिगड़ा, लेकिन वह नहीं रुका। हादसे के बाद घायलों को फतेहाबाद सीएचसी लाया गया, जहां सीएमओ डॉक्टर की टीम ने इलाज शुरू किया। मृतकों के पते और पहचान के लिए बस मालिक से संपर्क किया जा रहा है।


दूसरा हादसा: आम से भरी मैक्स ने कुचले तीन लोग, चार की मौत

बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे ट्रांस यमुना क्षेत्र के झरना नाला सौ फुटा रोड पर एक और भीषण हादसा हुआ। लखनऊ से आम लेकर आ रही तेज रफ्तार लोडिंग मैक्स गाड़ी के चालक कृष्णा (बमरौली कटारा निवासी) को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। उसने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को कुचल दिया और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में डिवाइडर पर बैठे राजेश (55), हरीबाबू (65), और रामेश्वर (55) की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की भी मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक भीमा गंभीर रूप से घायल है।


तीसरा हादसा: अज्ञात कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

ताजगंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक अज्ञात बेकाबू कार ने साइकिल सवार सितारा होटल के गार्ड सत्यप्रकाश (खेड़ा पंचगई निवासी) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा

तीनों हादसों के बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया। सीएमओ रात तीन बजे डॉक्टर्स की टीम लेकर फतेहाबाद सीएचसी पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों को इलाज करवाया। इसके बाद सभी को एसएन मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form