Agra News:Agra Airport's new civil enclave will take off from October 2026, passengers will get state-of-the-art facilities

 #AgraAirport #KhairiaAirport #CivilEnclaveAgra #UPInfrastructure #ModernTerminal #AirConnectivity #AgraDevelopment #FlyFromAgra #TourismBoost #SmartCityAgra #ElectricMobility #DigitalYatra #VIPLoungeRenamed #MakeInIndia #AviationGrowth

अक्टूबर 2026 से उड़ान भरेगा आगरा एयरपोर्ट का नया सिविल एन्क्लेव, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

 सपनों को पंख, सफर को रफ़्तार — आगरा एयरपोर्ट अब होगा शानदार

ऐसा होगा आगरा का नया सिविल एन्क्लेव टर्मिनल

आगरा: खेरिया एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वालों के लिए राहत की बड़ी खबर है। आगरा एयरपोर्ट पर 579 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा नया सिविल एन्क्लेव जुलाई 2026 तक पूरा हो जाएगा, और अक्टूबर 2026 से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस विस्तार से न केवल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि कई नए शहरों के लिए उड़ानें भी शुरू हो सकेंगी। अक्टूबर 2026 से आगरा एयरपोर्ट न केवल एक आधुनिक एविएशन हब के रूप में सामने आएगा, बल्कि यह आगरा के पर्यटन, व्यापार और नागरिकों की यात्रा सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।



Agra News:Agra Airport's new civil enclave will take off from October 2026, passengers will get state-of-the-art facilities
मैप देखकर जानकारी लेते केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल

579 करोड़ की लागत से हो रहा एयरपोर्ट का कायाकल्प

वर्तमान में खेरिया एयरपोर्ट से चार प्रमुख शहरों  मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स संचालित होती हैं। बीते एक वर्ष में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 60 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई, जिसमें:

  • 37 हेक्टेयर में एयरपोर्ट का विस्तार
  • 23 हेक्टेयर में नया सिविल एन्क्लेव बन रहा है।
    यह भूमि धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा गांवों से खरीदी गई है।


Agra News:Agra Airport's new civil enclave will take off from October 2026, passengers will get state-of-the-art facilities

एयरपोर्ट विस्तार के मुख्य बिंदु


विवरण

प्रोजेक्ट लागत

₹579 करोड़

निर्माण पूर्ण होने की समयसीमा

जुलाई 2026

संचालन प्रारंभ

अक्टूबर 2026

प्रस्तावित फ्लाइट्स

गोवा, कोलकाता, श्रीनगर, गुवाहाटी (अनुमति के बाद)

वर्तमान उड़ानें

मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद



यात्रियों को मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

  • 1400 यात्रियों की क्षमता वाला वातानुकूलित टर्मिनल भवन
  • नौ विमानों की पार्किंग क्षमता वाला एप्रन
  • मल्टीलेवल पार्किंग सुविधा
  • 500 किलोवाट का सोलर एनर्जी प्लांट
  • 19 आधुनिक यात्री काउंटर
  • डिजी यात्रा व सेल्फ चेक-इन कियोस्क
  • 33 इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स
  • टर्मिनल से विमान तक डायरेक्ट बोर्डिंग की सुविधा
  • बैटरी चालित ई-रिक्शा सेवा

धनौली गांव नगर निगम में शामिल, बनेगा भव्य प्रवेश द्वार

बैठक में धनौली गांव को आगरा नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद इस क्षेत्र में यात्री सुविधाएं, साफ-सफाई, और बुनियादी ढांचे को विकसित करने की योजना है। साथ ही, धनौली की ओर एयरपोर्ट का एक भव्य द्वार भी बनाया जाएगा। विस्तार के बाद एयरपोर्ट वायुसेना स्टेशन परिसर से बाहर आ जाएगा, जिससे सिविल और सैन्य गतिविधियों में टकराव नहीं होगा।


वीआईपी लाउंज को मिलेगा नया नाम

खेरिया एयरपोर्ट के VIP लाउंज का नाम बदलकर "बलिदान पृथ्वीराज चौहान लाउंज" रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। इससे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को बल मिलेगा।


फ्लाइट्स की मंजूरी के बाद बढ़ेगा नेटवर्क

बैठक में केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सुझाव दिया कि गोवा, श्रीनगर, कोलकाता और गुवाहाटी जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट्स शुरू की जाएं। एयरलाइंस कंपनियों (इंडिगो, शंख) ने इसके लिए DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुमति की बात कही है।


समिति की बैठक में ये रहे माैजूद

  • प्रो. एसपी सिंह बघेल (केंद्रीय मंत्री)
  • अरविंद मल्लप्पा बंगारी (जिलाधिकारी)
  • योगेन्द्र सिंह (एयरपोर्ट निदेशक)
  • एअरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्यगण


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form