#AgraAirport #KhairiaAirport #CivilEnclaveAgra #UPInfrastructure #ModernTerminal #AirConnectivity #AgraDevelopment #FlyFromAgra #TourismBoost #SmartCityAgra #ElectricMobility #DigitalYatra #VIPLoungeRenamed #MakeInIndia #AviationGrowth
अक्टूबर 2026 से उड़ान भरेगा आगरा एयरपोर्ट का नया सिविल एन्क्लेव, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
सपनों को पंख, सफर को रफ़्तार — आगरा एयरपोर्ट अब होगा शानदार
![]() |
मैप देखकर जानकारी लेते केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल |
579 करोड़ की लागत से हो रहा एयरपोर्ट का कायाकल्प
वर्तमान में खेरिया एयरपोर्ट से चार प्रमुख शहरों मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स संचालित होती हैं। बीते एक वर्ष में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 60 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई, जिसमें:
- 37 हेक्टेयर में एयरपोर्ट का विस्तार
- 23 हेक्टेयर में नया सिविल एन्क्लेव बन रहा है।
यह भूमि धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा गांवों से खरीदी गई है।
एयरपोर्ट विस्तार के मुख्य बिंदु
विवरण प्रोजेक्ट लागत |
₹579 करोड़ |
निर्माण पूर्ण होने की समयसीमा |
जुलाई 2026 |
संचालन प्रारंभ |
अक्टूबर 2026 |
प्रस्तावित फ्लाइट्स |
गोवा, कोलकाता, श्रीनगर, गुवाहाटी (अनुमति के बाद) |
वर्तमान उड़ानें |
मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद |
यात्रियों को मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं
- 1400 यात्रियों की क्षमता वाला वातानुकूलित टर्मिनल भवन
- नौ विमानों की पार्किंग क्षमता वाला एप्रन
- मल्टीलेवल पार्किंग सुविधा
- 500 किलोवाट का सोलर एनर्जी प्लांट
- 19 आधुनिक यात्री काउंटर
- डिजी यात्रा व सेल्फ चेक-इन कियोस्क
- 33 इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स
- टर्मिनल से विमान तक डायरेक्ट बोर्डिंग की सुविधा
- बैटरी चालित ई-रिक्शा सेवा
धनौली गांव नगर निगम में शामिल, बनेगा भव्य प्रवेश द्वार
बैठक में धनौली गांव को आगरा नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद इस क्षेत्र में यात्री सुविधाएं, साफ-सफाई, और बुनियादी ढांचे को विकसित करने की योजना है। साथ ही, धनौली की ओर एयरपोर्ट का एक भव्य द्वार भी बनाया जाएगा। विस्तार के बाद एयरपोर्ट वायुसेना स्टेशन परिसर से बाहर आ जाएगा, जिससे सिविल और सैन्य गतिविधियों में टकराव नहीं होगा।
वीआईपी लाउंज को मिलेगा नया नाम
खेरिया एयरपोर्ट के VIP लाउंज का नाम बदलकर "बलिदान पृथ्वीराज चौहान लाउंज" रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। इससे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को बल मिलेगा।
फ्लाइट्स की मंजूरी के बाद बढ़ेगा नेटवर्क
बैठक में केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सुझाव दिया कि गोवा, श्रीनगर, कोलकाता और गुवाहाटी जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट्स शुरू की जाएं। एयरलाइंस कंपनियों (इंडिगो, शंख) ने इसके लिए DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुमति की बात कही है।
समिति की बैठक में ये रहे माैजूद
- प्रो. एसपी सिंह बघेल (केंद्रीय मंत्री)
- अरविंद मल्लप्पा बंगारी (जिलाधिकारी)
- योगेन्द्र सिंह (एयरपोर्ट निदेशक)
- एअरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्यगण