आगरा। समाचार। टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी।समाचार। उत्तर प्रदेश।
संजय प्लेस पार्किंग ठेका स्थगित, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल का बड़ा फैसला
पार्किंग व्यवस्था सुधारने तक नहीं होगा नया ठेका जारी
![]() |
संजय प्लेस पार्किंग विवाद को लेकर कारोबारियों ने विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के नेतृत्व में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से मुलाकात की |
आगरा। शहर की प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र संजय प्लेस में पार्किंग की अव्यवस्था को लेकर नगर निगम ने बड़ा निर्णय लिया है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि जब तक पार्किंग की मौजूदा समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक संजय प्लेस की पार्किंग का ठेका स्थगित रहेगा। शुक्रवार क़ो भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के नेतृत्व में संजय प्लेस के व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर संजय प्लेस पार्किंग की समस्या से अवगत कराया था|
![]() |
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे व्यापारी |
नगरायुक्त का यह निर्णय स्थानीय व्यापारियों और आमजन की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों के मद्देनजर लिया गया है। संजय प्लेस में पार्किंग को लेकर आए दिन विवाद होते रहे हैं – कहीं अधिक शुल्क वसूली की शिकायतें हैं, तो कहीं वाहनों के अव्यवस्थित खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है।
क्या बोले नगरायुक्त
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा, "पार्किंग एक मूलभूत सुविधा है, जो सुचारू और पारदर्शी होनी चाहिए। जब तक पार्किंग क्षेत्र की पूरी व्यवस्था का पुनर्गठन नहीं किया जाता, तब तक किसी भी प्रकार का ठेका नहीं दिया जाएगा।"
इस कारण की गई स्थगित
वर्तमान पार्किंग ठेकेदार द्वारा नियमों की अनदेखी
मनमाने तरीके से शुल्क वसूलने की शिकायतें
पार्किंग स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की कमी
स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा लगातार की गई शिकायतें
नगर निगम अब संजय प्लेस क्षेत्र में आधुनिक तकनीक आधारित पार्किंग व्यवस्था लागू करने की योजना पर काम कर रहा है। इसमें डिजिटल टिकटिंग, सीसीटीवी निगरानी और ऑटोमेटेड प्रवेश/निकास प्रणाली शामिल हो सकती है।नगर निगम द्वारा एक विशेष समिति भी गठित की जा रही है, जो क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर पारदर्शी और सुविधाजनक व्यवस्था के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी।
व्यापारियों ने निर्णय का किया स्वागत
स्थानीय व्यापारियों ने नगरायुक्त के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे जनता को राहत मिलेगी और अनियंत्रित पार्किंग पर लगाम लगेगी।
ये रहे मौजूद
नगरायुक्त से मुलाक़ात के दौरान विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल,एसोसिएशन के अध्यक्ष के एन अग्निहोत्री , हीरेन अग्रवाल, विनय मित्तल, चतुर्भुज तिवारी, आरएस सेंगर, सचिन बूबना, मुरारी प्रसाद अग्रवाल , गौरव बंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे।#SanjayPlace#ParkingScam#AgraNews#MunicipalAction#CommissionerDecision#PublicSafetyFirst#AgraUpdate