Agra News:State Women Commission Chairperson Dr. Babita Singh Chauhan met the rape victim girl Checked the condition of the girl at SN Medical College, gave instructions for high level treatment and immediate assistance under Rani Laxmibai Yojana. Talked to Firozabad SSP and demanded strict action

आगरा। टूडे। न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश। हिन्दी। समाचार।

दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से मिलीं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान

एसएन मेडिकल कॉलेज में बच्ची का हाल जाना, उच्चस्तरीय इलाज और रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत तत्काल सहायता के दिए निर्देश फिरोजाबाद SSP से बात कर सख्त कार्रवाई की मांग


एसएन
हॉस्पिटल में फीरोजाबाद की दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान



आगरा।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने गुरुवार को एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा पहुंचकर फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की 10 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया।डॉ. चौहान ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए कि बच्ची का इलाज किसी भी स्तर पर बाधित न हो और उसे उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना के अंतर्गत बच्ची और उसके परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बच्ची के माता-पिता से संवेदनशीलता से बातचीत की और आश्वस्त किया कि सरकार और आयोग दोनों स्तरों से उन्हें हर संभव न्याय और सहायता मिलेगी।

फिरोजाबाद पुलिस को कार्रवाई के निर्देश

इस मामले में तत्परता दिखाते हुए डॉ. बबीता सिंह चौहान ने फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से सीधे फोन पर बातचीत कर मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली और कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटनाओं पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो।

महिला सुरक्षा को लेकर आयोग गंभीर

डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिला और बालिकाओं की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आयोग ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखता है और पीड़ितों को त्वरित न्याय और सहायता दिलाना सुनिश्चित करता है।

#महिला_आयोग #बबीता_सिंह_चौहान #FirozabadCase #SNMedicalCollege #AgraNews #ChildSafety #JusticeForVictim #RaniLaxmibaiYojana #UPPolice #ShikohabadNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form