आगरा। टूडे। न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश। हिन्दी। समाचार।
दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से मिलीं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान
एसएन मेडिकल कॉलेज में बच्ची का हाल जाना, उच्चस्तरीय इलाज और रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत तत्काल सहायता के दिए निर्देश फिरोजाबाद SSP से बात कर सख्त कार्रवाई की मांग
एसएन हॉस्पिटल में फीरोजाबाद की दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बच्ची के माता-पिता से संवेदनशीलता से बातचीत की और आश्वस्त किया कि सरकार और आयोग दोनों स्तरों से उन्हें हर संभव न्याय और सहायता मिलेगी।
फिरोजाबाद पुलिस को कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में तत्परता दिखाते हुए डॉ. बबीता सिंह चौहान ने फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से सीधे फोन पर बातचीत कर मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली और कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटनाओं पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो।
महिला सुरक्षा को लेकर आयोग गंभीर
डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिला और बालिकाओं की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आयोग ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखता है और पीड़ितों को त्वरित न्याय और सहायता दिलाना सुनिश्चित करता है।
#महिला_आयोग #बबीता_सिंह_चौहान #FirozabadCase #SNMedicalCollege #AgraNews #ChildSafety #JusticeForVictim #RaniLaxmibaiYojana #UPPolice #ShikohabadNews