Agra News:Sanjay Place parking dispute heats up again Parking contractor beats up son of a famous chartered accountant, instead a complaint is filed under SC/ST Act CA put in jail in Hariparvat police station, hundreds of CAs from the city reached the police station and registered their protest

आगरा। समाचार। टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी। समाचार। उत्तर प्रदेश।

संजय प्लेस पार्किंग विवाद फिर गरमाया

पार्किंग ठेकेदार ने नामचीन चार्टर्ड अकाउंटेंट के पुत्र से की मारपीट, उल्टा एससी/एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज

हरिपर्वत थाने में सीए को किया गया अंदर, शहर के सैकड़ों सीए पहुंचे थाने, विरोध दर्ज कराया

संजय प्लेस पार्किंग विवाद के बाद नारेबाजी करते आक्रोशित कारोबारी

पार्किंग ठेकेदार द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट के पुत्र से मारपीट के बाद मौके पर जुटी भीड़


आगरा।शहर के संजय प्लेस स्थित पार्किंग को लेकर एक बार फिर विवाद गर्मा गया है। इस बार मामला शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट जीपी अग्रवाल के पुत्र से जुड़ा है, जिनसे पार्किंग ठेकेदार ने मारपीट की, और बाद में उल्टा उन्हीं के खिलाफ हरिपार्वत थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करा दी।घटना बुधवार सुबह की है, जब जनकपुरी अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल के बड़े भाई जीपी अग्रवाल के बेटे और पार्किंग ठेकेदार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी ले आई।जानकारी मिलते ही मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने हीरेन अग्रवाल, विनय मित्तल, के.एन. अग्निहोत्री के साथ तत्काल चौकी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। चौकी इंचार्ज ने स्पष्ट किया कि मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में हैं, इसलिए दोनों पक्षों को हरिपर्वत थाने ले जाया जाएगा।

थाने पर चार्टर्ड अकाउंटेंट समाज का विरोध प्रदर्शन

जैसे ही मामले की जानकारी शहर में फैली, आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट समाज में भारी नाराजगी देखी गई। दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में सीए हरिपर्वत थाने पहुंच गए और विरोध जताया। थाने का माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को स्थिति संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस इंस्पेक्टर ने वरिष्ठ समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता के लिए बैठक बुलाई, जिसमें विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, समाजसेवी टी.एन. अग्रवाल, हीरेन अग्रवाल, विनय मित्तल सहित छह प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

पार्किंग संचालन पर अस्थायी रोक, ठेकेदार से मांगा गया स्पष्टीकरण

बैठक के दौरान पार्किंग से संबंधित सभी तथ्यों की जानकारी साझा की गई। चर्चा के बाद यह तय हुआ कि जब तक ठेकेदार अपनी टर्म्स एंड कंडीशन्स और ठेका पत्र नहीं प्रस्तुत करता, तब तक पार्किंग संचालन बंद रखा जाएगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट जीपी अग्रवाल के पुत्र को सम्मानपूर्वक थाने से रिहा कर दिया गया। फिलहाल ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत की जांच जारी है।


पार्किंग माफिया पर उठे सवाल

संजय प्लेस पार्किंग को लेकर लंबे समय से अवैध वसूली, बदसलूकी और मारपीट की शिकायतें आती रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब किसी आम नागरिक या प्रतिष्ठित व्यक्ति से ऐसा व्यवहार हुआ हो। सवाल यह है कि इस बार क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

कार्रवाई होनी चाहिए

घटना के बाद शहरवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगे। सीए समाज ने भी चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन कर सकते हैं।

#SanjayPlaceParking#AgraNews#ParkingMafia#CharteredAccountantsProtest#SCSTActMisuse#PoliceStationAgra#AgraCACommunity#IllegalParkingCollection#JusticeForCA#UPBreakingNews 

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form