टुडे न्यूज़ट्रैक आगरा हिंदी समाचार उत्तरप्रदेश
आगरा कॉलेज में बीएससी से अधिक रही बीए की कटऑफ, चार जुलाई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
सामान्य वर्ग में बीए की कटऑफ 60, बीएससी की 59.20, बीए में पहली बार बीएससी से अधिक कटऑफ
कॉलेज प्रशासन के अनुसार, बीए की सामान्य वर्ग की कटऑफ 60 प्रतिशत है, जबकि बीएससी (गणित एवं जीवविज्ञान वर्ग) की सामान्य वर्ग में कटऑफ 59.20 प्रतिशत रही। यह पहली बार है जब बीए की कटऑफ बीएससी से अधिक दर्ज की गई है। आमतौर पर विज्ञान वर्ग की सीटों की अधिक मांग के कारण बीएससी की कटऑफ ज्यादा रहती है, लेकिन इस वर्ष मानवीकी और समाजशास्त्र जैसे विषयों में रुझान बढ़ने से बीए की मांग बढ़ी है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.के. गौतम ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 4 और 5 जुलाई को पंडित गंगाधर शास्त्री भवन में आयोजित होगी। वहीं बीएससी गणित और जीवविज्ञान वर्ग के छात्रों की काउंसलिंग 7 जुलाई को जीएसबी हॉल में होगी।
प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज
अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होना होगा। साथ में निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे:
- इंटरमीडिएट की अंकतालिका, स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी), जाति प्रमाण पत्र, समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुल्क की स्लिप ,दो पासपोर्ट साइज फोटो,
कटऑफ सूची इस प्रकार है:
बीए प्रथम वर्ष (चार और पांच जुलाई, पं. गंगाधर शास्त्री भवन)
- सामान्य वर्ग: 60%
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 53.80%
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 45.20%
- अनुसूचित जाति (SC): 44.20%
बीएससी प्रथम वर्ष (सात जुलाई, जीएसबी हॉल)
- सामान्य वर्ग: 59.20%
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 57.40%
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 45.80%
- अनुसूचित जाति (SC): 45.00%