Agra News: Tourism development gains momentum in Agra: Heritage Fund Committee meeting concluded under the chairmanship of Divisional Commissioner, 41 new schemes proposed

मण्डलीय हेरिटेज फंड समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह

 आगरा में पर्यटन विकास को मिली रफ्तार: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हेरिटेज फंड समिति की बैठक सम्पन्न, 41 नई योजनाएं प्रस्तावित

Agra News: मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मण्डलीय हेरिटेज फंड समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगरा मंडल में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा जनपद आगरा में किए गए विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई। इनमें शाहगंज स्थित फूलेश्वर महादेव मंदिर, खैरागढ़ का रामजीराम बाबा मंदिर, दिगरौटा का बाबा बनखंडी महादेव मंदिर, रहनकलां का नगर कोटा माता मंदिर, सीकरी के मागरौल गूजर गांव में पश्चिमाई मंदिर तथा फतेहाबाद की मैवली खुर्द में शिवाजी मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर पर्यटन विकास कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।                                                                

मंडलायुक्त ने बटेश्वर के प्राचीन पवित्र कुंड के विकास कार्य को आगामी नवंबर माह तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सूर सरोवर पक्षी विहार (कीठम) में ईको टूरिज्म के विकास कार्य की सराहना की गई, जिसे वन विभाग ने समयबद्ध ढंग से पूरा किया है।




 विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने अवगत कराया कि सहभागिता योजना के अंतर्गत कुल 16 कार्यों में से 8 पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष 8 कार्य प्रगतिमान हैं। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा में भी दिखी विकास की तस्वीर

जनपद फिरोजाबाद में यूपीपीसीएल द्वारा प्रस्तावित 50 कार्यों में से 28 पूर्ण किए जा चुके हैं। सहभागिता योजना के अंतर्गत 5 में से 2 कार्य पूरे हो चुके हैं। मैनपुरी में 28 में से 23 कार्य पूर्ण हुए हैं, जबकि मथुरा में प्रस्तावित सभी 6 कार्य पूरे हो चुके हैं। मथुरा की सहभागिता योजना के अंतर्गत 6 में से 2 कार्यों को पूरा कर लिया गया है।

आगरा में 41 नई योजनाएं प्रस्तावित

बैठक में जनपद आगरा के लिए 41 नई कार्य योजनाएं प्रस्तुत की गईं।
प्रमुख प्रस्तावों में शामिल हैं:

  • सदर बाजार के निकट सरदार पटेल गार्डन का सौंदर्यीकरण
  • यमुना तट पर राजकीय उद्यान का विकास
  • राजकीय उद्यान में लाल बलवंत सिंह की छतरी के पास पर्यटन विकास
  • आगरा की सभी विधानसभाओं में प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण और सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्ताव

पर्यटकों के लिए होंगी नई सुविधाएं


मंडलायुक्त  सिंह ने निर्देश दिए कि ताजमहल के प्रवेश द्वार पर लॉकर रूम का विस्तार किया जाए, जिससे पर्यटकों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके। इसके साथ ही एक दिन में कई स्मारकों का भ्रमण करने वाले पर्यटकों या बड़े समूहों को टिकट में रियायत और अन्य सुविधाएं देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form