आगरा। अक्टूबर माह में होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों के लिए तहसील टास्क फोर्स (टीटीएफ) की बैठक एसडीएम सुमित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जुलाई माह में संपन्न विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की समीक्षा की गई और अक्टूबर में आयोजित होने वाले अभियान की रणनीति तय की गई। एसडीएम ने अभियान में शामिल 12 विभागों के जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए।
5 से 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
जनपद में 5 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स, यानी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, घर-घर जाकर बुखार, इंफ्लुएंजा जैसी बीमारियों, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, दिमागी बुखार और कालाजार रोगों के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करेंगी। इसके अलावा कुपोषित बच्चों की जानकारी भी जुटाई जाएगी और सभी विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
फीडबैक किया साझा
अभियान के दौरान लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। टीकाकरण से वंचित बच्चों के परिवारों से सहयोग लेने के लिए निर्देश दिए गए। हाई रिस्क एरिया में पंचायती राज विभाग को एंटी लार्वा का छिड़काव और सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। वीएचएसएनडी दिवस में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और गर्भवती महिलाओं की पेट जांच के लिए अलग कक्ष बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी। यूनिसेफ की बीएमसी सपना उपाध्याय ने अभियान और नियमित टीकाकरण का फीडबैक साझा किया।
पानी जमा न होने दें
एसडीएम ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाएगा। लोगों को नालियों और झाड़ियों में पानी जमा न करने, घर में कहीं भी पानी जमा न होने देने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने, शौचालय का उपयोग करने और बच्चों को स्वच्छता व्यवहार सिखाने के लिए जागरूक करना आवश्यक है। किसी भी प्रकार का बुखार होने पर अस्पताल जाकर ही इलाज कराएं और अपने मन से दवा न लें। बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या 108 नंबर पर कॉल कर अस्पताल जाएं।
ये रहे मौजूद
बैठक में खंदौली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, एत्मादपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित अग्रवाल, पंचायतीराज विभाग के एडीओ एत्मादपुर केसी गुप्ता और खंदौली पंकज यादव, पशुपालन विभाग के डॉ. जयंत, आईसीडीएस विभाग से सीडीपीओ एत्मादपुर वंदना उपाध्याय, सीडीपीओ खंदौली रीना सिंह, एचएस एत्मादपुर अमृतांशु नारायण, विश्व स्वास्थ्य संगठन के फील्ड मॉनिटर मुनेंद्र उपाध्याय और अनुभव उपस्थित रहे। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना और मच्छर जनित रोगों से बचाव सुनिश्चित करना है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
खबरें अभी और भी हैं
वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण और दस्तक अभियान: डीएम ने सभी विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
आगरा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी और ग्रामीण) की बैठक तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जनपद में 1 से 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान जनजागरूकता बढ़ाई जाए और लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि मलेरिया, डेंगू और अन्य संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
उन्होंने साफ किया कि जलभराव को तुरंत समाप्त किया जाए और सभी संबंधित विभाग जैसे स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज और शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से जिम्मेदारियां निभाएं। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, शौचालय और जल निकासी के उपाय तय किए जाएं और ब्लॉक, ग्राम और शहरी स्तर पर बैठकें आयोजित कर अभियान की सफलता सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने स्कूलों में होर्डिंग, पैम्फलेट और कैंप के माध्यम से बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। किसी विभाग में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सीएमओ को नोटिस देने का आदेश भी दिया।
बैठक में डीएम ने पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की आख्या तलब की। आगरा शहर के सभी वार्डों, हॉटस्पॉट और हाई-रिस्क एरिया में फॉगिंग, एंटी-लार्वा एक्टिविटी, विशेष साफ-सफाई और जनजागरूकता का काम चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग, नाली सफाई और साफ-सफाई की गतिविधियों की माइक्रोप्लानिंग का सत्यापन किया गया।
डीएम ने कहा कि अभियान में जिला पंचायती राज, कृषि, पशुपालन और शिक्षा विभागों के साथ समन्वय कर धरातल पर प्रभावी गतिविधियां सुनिश्चित की जाएं। कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और सत्यापन का प्रबंध होना चाहिए। जनपद डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए शत-प्रतिशत माइक्रोप्लान के अनुसार काम किया जाए। शिथिलता पाए जाने पर संबंधित विभाग या अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजीव वर्मन, डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, डॉ. अमित रावत, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह, पीओ नगरीय टीकाकरण नितिन खन्ना और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
#AgraHealthCampaign #CommunicableDisease #DenguePrevention #MalariaControl #DoorToDoorCampaign #PublicHealthAwareness #DistrictHealthCommittee #DMArvindBangari #HealthAwarenessAgra #StopMosquitoBorneDiseases