आगरा। रामलीला मैदान में आज मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का ऋषि अत्रि के आश्रम में आना, माता अनसुइया जी का सीताजी को उपदेश देना, वशिष्ठ का, ऋषि सख्मंग से मिलन, ऋषि सुतीक्षण ऋषि के आश्रम पधारना, पंचवटी निवास करना। लेकिन वहीं रावण की बहन सूपर्णखा द्वारा प्रभु श्री राम व लक्ष्मण पर मोहित होना, मोहित होने के बाद दोनों भाइयों को अपनी राक्षसी माया से परेशान करने की लीला दिखाई जा रही है।
आज की प्रमुख लीला में सूपर्णखा द्वारा की जा रही राक्षसी माया से मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम परेशान होते हैं, परेशान होकर प्रभु राम द्वारा अपने अनुज भ्राता लक्ष्मण को सूपर्णखा के नाक-कान काटने का आज्ञा देते हैं। भ्राता लक्ष्मण जी द्वारा अपने भाई की आज्ञा का पालन करते हुए सूपर्णखा के नाक-कान काटने की लीला होती है।
दशानन की बहन सूपर्णखा द्वारा शेषावतार लक्ष्मण जी द्वारा अपने नाक-कान काट दिए जाने के बाद अपने भाई खर-दूषण के पास जाती है और अपने नाक कान काटे जाने की बात बताती है। बहन का घोर अपमान देख कर दोनों भाई खर और दूषण युद्ध के लिए श्री राम व लक्ष्मण जी को ललकारा जाता है। प्रभु श्री राम व भ्राता लक्ष्मण का खर और दूषण से घनघोर युद्ध होता है।
घनघोर युद्ध के बाद खर और दूषण दोनों भाई प्रभु श्री राम के हाथों मारे जाते हैं। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल भगवानदास बंसल विष्णु दयाल विजय प्रकाश गोयल संजय अग्रवाल मुकेश जौहरी अजय अग्रवाल आनंद मंगल आयुष तार ऋषि गोयल प्रकाशचंद रामांशु शर्मा रामाशीष शर्मा विनोद जौहरी दिलीप अग्रवाल राहुल गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित थे
रामलीला में आज
मीडिया प्रभारी राहुल गौतम द्वारा बताया गया कि दिनांक 24 सितंबर, 2025 को रामलीला मैदान में सीता हरण, जटायु मिलन के कार्यक्रम की लीला संपन्न होगी।
#Ramleela #Agra #Supnakha #LordRam #Lakshman #Ramayan #KharaDushan #Panchavati #AnasuyaMata #JaiShriRam #TodayNewsTrack