आगरा: मंगलवार को ब्राजील की मॉडल और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2022 विजेता इसाबेला नोवास मेनिन ताजमहल देखने आगरा पहुंचीं। आगमन पर उन्होंने ताजमहल को देखकर कहा, इससे खूबसूरत मैंने आज तक कुछ नहीं देखा। इट्स अमेजिंग, ब्यूटीफुल। इसाबेला अपनी गाइड मोनिका के साथ ताजमहल के इतिहास और वास्तुकला के बारे में जानकारी लेने पहुंचीं। उन्होंने शाहजहां और मुमताज महल की प्रेमकहानी के बारे में भी सुना।
इसाबेला ने गाइड से सवाल किया कि ताजमहल का निर्माण कितना समय लिया गया, पत्थर कहां से आए और उन्हें लाने की प्रक्रिया कैसी थी। गाइड मोनिका ने विस्तार से बताया कि ताजमहल की नींव यमुना नदी के पानी की वजह से मजबूत बनी और निर्माण कार्य कैसे संपन्न हुआ।
ताजमहल में इसाबेला ने कैटवॉक भी किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों से हाथ जोड़कर नमस्ते किया। उन्होंने हर एंगल में फोटो खिंचवाई और सेल्फी ली।इसाबेला ने हरे रंग का लहंगा और लाल दुपट्टा पहना था। उन्होंने ज्वेलरी भी पहन रखी थी। उनका अंदाज और स्टाइल पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहा था।इसाबेला ने कहा, “मैं इंडिया टूर पर हूं। मैंने पूरी दुनिया घूमी है, मगर भारत की खूबसूरती मुझे बेहद लुभाती है। ताजमहल जैसा कुछ भी मैंने आज तक नहीं देखा। यह वाकई अमेजिंग, अद्भुत और बहुत खूबसूरत है।”
गर्मी के कारण इसाबेला बार-बार धूप से अपने चेहरे को हाथ से ढकती रही। उन्होंने ताजमहल के रॉयल गेट से लेकर मुख्य गुंबद तक हर जगह फोटो और सेल्फी ली।इसाबेला ताजमहल में करीब एक घंटे रहीं। इसके बाद वह जयपुर के लिए रवाना हो गईं।
जानकारी के अनुसार, इसाबेला नोवास मेनिन ब्राजील की पहली महिला हैं जिन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2022 का खिताब जीता। यह प्रतियोगिता 25 अक्टूबर 2022 को इंडोनेशिया में आयोजित की गई थी, और प्रतियोगिता के अंत में उन्हें ताज पहनाया गया।इसाबेला का भारत दौरा और ताजमहल का दीदार आगरा में खास उत्साह का कारण बना।
#IsabellaMenin #MissGrandInternational #TajMahal #AgraTourism #AgraNews #IncredibleIndia #TodayNewsTrack