Agra News:Commissioner inspected the works in progress of ADA, directed to complete the development projects within the stipulated time Chowpatty in Agra will become a food and entertainment hub, 'Sanskriti Van' will be developed in Shahjahan Park

 हिन्दी न्यूज। यूपी। टूडे। न्यूजट्रैक। TODAY| NewsTrack|Uttar pradesh

कमिश्नर ने किया एडीए के प्रगतिमान कार्यों का निरीक्षण, विकास परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश

आगरा में चौपाटी बनेगा फूड व एंटरटेनमेंट हब, शाहजहां पार्क में विकसित होगा 'संस्कृति वन

आगरा (ब्यूरो) आगरा के विकास कार्यों की रफ्तार और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आज आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की विभिन्न प्रगतिमान परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और जनोपयोगी बनाने पर बल दिया।

टोल प्लाजा के सौंदर्यीकरण में तेजी लाने के निर्देश

कमिश्नर ने सर्वप्रथम इनर रिंग रोड स्थित एडीए टोल प्लाजा पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर लगे टीन शेड को व्यवस्थित ढंग से स्थापित किया जाए ताकि बारिश में पानी नीचे न आए। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और इसे एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाए। टोल केबिनों को सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
इसके अलावा टोल से भारी वाहनों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए छोटी लेनों को बड़ी लेन में बदले जाने, सीसीटीवी कैमरों के सक्रिय रहने और दोनों ओर (प्लांटेशन) कर हरित वातावरण तैयार करने पर जोर दिया गया।


ताजगंज के जोनल पार्क में गीत गोविंद वाटिका और म्यूजिकल फाउंटेन का निरीक्षण

कमिश्नर ने ताजगंज स्थित जोनल पार्क का भी निरीक्षण किया और गीत गोविंद वाटिका प्रोजेक्ट तथा म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन का प्रस्तुतीकरण देखा। उन्हें अवगत कराया गया कि स्कल्पचर, गजेबो, पाथवे, लाइटिंग पोल और वाटर बॉडी जैसे प्रमुख कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
उन्होंने टूटे हुए पाथवे को दुरुस्त करने, तुलसी वाटिका में विभिन्न प्रकार की तुलसी लगाने तथा प्रत्येक पर जानकारीयुक्त बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए।



निरीक्षण करते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह साथ हैं एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुणमौली, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन व अन्य

आगरा चौपाटी को मिलेगा नया रूप, बनेगा मनोरंजन हब

शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आगरा चौपाटी को फूड और एंटरटेनमेंट हब के रूप में विकसित किए जाने की योजना का प्रस्तुतिकरण भी देखा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यहां गो-कार्टिंग, मिनी गोल्फ, जिपलाइन कोस्टर, वाटर राइडिंग, 120 क्षमता का एम्फीथिएटर, किड्स टॉय ट्रेन जैसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके लिए एक एजेंसी से 5 वर्ष का अनुबंध किया गया है और वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। निर्माण कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा।

शाहजहां पार्क में बनेगा संस्कृति वन, 22 स्मारक होंगे शामिल

इसके बाद ने कमिश्नर ने शाहजहां पार्क का दौरा किया। अधिकारियों ने अवगत कराया कि यहां संस्कृति वन विकसित किया जा रहा है जिसमें 22 लघु स्मारकों का निर्माण किया जाएगा। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि इन स्मारकों की आधार संरचना व ऊंचाई मूल स्मारक के अनुरूप होनी चाहिए ताकि उनकी ऐतिहासिक छवि बनी रहे।

सुभाष पार्क में बोटिंग व फूड कोर्ट जल्द शुरू

निरीक्षण का अंतिम पड़ाव था सुभाष पार्क, जहां विकास कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।कमिश्नर  ने वाटर बॉडी में बोट संचालन, फूड कोर्ट शुरू करने, बच्चों के लिए बड़ी टीवी/स्क्रीन लगाने तथा झोपड़ीनुमा हट निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क को परिवारों के लिए संपूर्ण मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुणमौली, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य अभियंता के.के. बंसल, अधिशासी अभियंता राकेश प्रताप और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आर.आर.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

#AgraDevelopment #ADAProjects #MandalAayuktInspection #SmartCityAgra #AgraChaupati #GeetGovindVatika #ShahjahanPark #SubhashParkBoating #AgraEntertainmentHub



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form